तेज रफ्तार कार पुल से नीचे गिरी, एक की मौत, 2 गंभीर

कानपुर ।  उत्तर प्रदेश के कानपुर में तेज रफ्तार कार फ्लाइओवर से सीधे नीचे सड़क पर आ गिरी। इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोगों की हालत काफी गंभीर है। इस दौरान कार ने हाईवे किनारे चल रहे एक युवक को भी धक्का मार दिया। इस कारण वह भी घायल हो गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अचानक से ऊपर हाईवे से कार किसी खिलौने की तरह नीचे आ गिरी। इस वजह से पूरी कार चिपटी हो गई थी। किसी तरह इसके अंदर सवार लोगों को बाहर निकाला गया। कार में तीन लोग सवार थे। इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। वहीं दो लोगों की हालत भी काफी गंभीर थी। दोनों को तुरंत पास के अस्पताल में भेजा गया।

नेशनल हाईवे पर दुर्घटना में घायल हुए मोहित ने बताया कि कार काफी तेज रफ्तार से आ रही थी। एक ट्रक से बचने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और सीधे फ्लाइओवर से नीचे जा गिरी।

Related Articles

Back to top button