Entertainment

बेटी राहा के जन्म के एक महीने बाद आलिया भट्ट ने किया फिटनेस पर फोकस

बीती 6 नवंबर को प्यारी सी बेटी की मां बनी बॉलीवुड की क्यूट अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों अपनी मदरहुड लाइफ इंजॉय कर रही हैं। बेटी राहा के जन्म के ठीक एक महीने बाद आलिया भट्ट ने एक बार फिर से अपनी फिटनेस पर फोकस करना शुरू कर दिया है।बुधवार को एक्ट्रेस को एक योग स्टूडियो से बाहर निकलते हुए स्पॉट किया गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आलिया ब्लैक कलर के आउटफिट में नो-मेकअप लुक में नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने बालों का बन बांधा हुआ है। मीडिया के कैमरों को देखकर वह मुस्कराती हुईं नजर आ रही हैं।

गौरतलब है कि रणबेलिया के नाम से मशहूर बॉलीवुड के फेमस सेलिब्रिटी कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने इसी साल 14 अप्रैल को शादी रचाई थी। अब शादी के सात महीने बाद दोनों छह नवंबर को प्यारी सी बेटी के माता-पिता बने हैं। बेटी के आने से कपूर परिवार में ख़ुशी की लहर है।

Related Articles

Back to top button