बेटी को पेट से बांधकर हौज में कूदी मां: आरोप-बेटा ना होने पर मिलते थे ताने

[ad_1]
इंदौर7 घंटे पहले
दो साल की बेटी को पेट से बांधकर एक मां हौज में कूद गई। डूबने से दोनों की मौत हो गई। महिला के भाई का आरोप है कि ससुरालवाले उसे बेटा न होने को लेकर ताने मारते थे। इससे वह परेशान थी।
इंदौर में एक महिला ने ससुरालवालों के तानों से परेशान होकर बेटी के साथ अपनी जान दे दी। उसकी 5 साल पहले शादी हुई थी। आरोप है कि इसके बाद से ही ससुरालवाले लगातार बेटा होने की चाह रखे हुए थे। पहली बेटी हुई तो ताने मारना शुरू कर दिए। दो साल पहले फिर दूसरी बेटी हुई तो फिर परेशान करना शुरू दिया। जब बेटी एक साल की हुई तो पता चला कि उसका दिमाग पूरी तरह से विकसित नहीं है। तब उसे ससुरालवालों ने और प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। महिला के भाई ने पुलिस से दर्द साझा किया।
पहले घटना के बारे में जान लीजिए…
बेटी बच न जाए इसलिए साड़ी से पेट पर बांधा
इंदौर के विजयनगर क्षेत्र में रहने वाली महिला (25) ने दो साल की बेटी को लेकर शनिवार को हौज में छलांग लगा दी। बेटी बच न जाए इसलिए उसे पेट पर अपनी ही साड़ी से कसकर बांध लिया। रविवार सुबह जब परिवार को वह कमरे में नहीं दिखी तो सभी दोनों को ढूंढ़ने लगे। रविवार सुबह करीब 11 बजे परिवार को किसी ने सूचना दी कि महिला और बेटी कॉलोनी के गार्डन के हौज में डूबी हुई है। परिवार ने तुरंत मौके पर पहुंचकर महिला और उसकी बेटी को निकाला। परिवार पहुंचा तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
महिला का भाई बोला-दिव्यांग बेटी का मारते थे ताना
मृतका रीना (25) के भाई केसर सिंह ने बताया- शनिवार रात बहन से मोबाइल पर बात हुई थी। उसने ज्यादा बात नहीं की। केवल हालचाल पूछा और फोन काट दिया। इसके बाद मैंने भी कॉल बैक नहीं किया। रविवार सुबह बहन की मौत की जानकारी मुझे मिली। मेरा जीजा इंद्रजीत कैफे में काम करता है। बहन की इंद्रजीत से पांच साल पहले शादी हुई थी। उनका परिवार अशोकनगर का रहने वाला है। उनकी एक बड़ी बेटी जिया भी है। दो साल पहले जब रिया हुई तो बहन के सास-ससुर बेटा नहीं होने की बात कर उसे ताने मारने लगे। रिया जब एक साल की हुई तो पता चला कि उसका दिमाग पूरी तरह से विकसित नहीं हुआ है। यह पता चलने पर हमने ललितपुर (उप्र) में उपचार भी कराया। यहां का उपचार चल ही रहा था। लेकिन बहन को ससुराल वाले बेटा नहीं होने और दिव्यांग बेटी होने का ताना मारते रहते थे। इससे वह परेशान रहती थी।

पति इंद्रजीत के साथ रीना। इनसैट में वह बेटी जिसे पेट पर बांधकर हौज में कूदी थी रीना। रीना की पांच साल पहले शादी हुई थी। उसकी एक और बेटी है।
पुलिस ने कहा- मायके पक्ष के आरोप की जांच होगी
TI रवीन्द्र गुर्जर के मुताबिक भंडारी अस्पताल के समीप कस्तूरबा गार्डन से रानी लोधी और उसकी दो साल की बेटी रिया लापता थी। मामले में रविवार को सुबह 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि दोनों का शव गार्डन के हौज में है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों उनके शवों को एमवाय अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने कहा कि महिला के मायके पक्ष ने जो आरोप लगाए हैं, उनकी सिलसिलेवार जांच की जाएगी।
रीना की ननद बोली- कमरे में नहीं मिली भाभी और रिया
रानी की नंनद सीमा ने बताया कि सुबह भाई इंद्रजीत के कमरे का दरवाजा खुला था। कमरे में भाभी रानी और बेटी रिया नहीं थे। भाई को उठाकर पूछा तो बताया कि वह भी नहीं जानता कि बेटी और पत्नी कहां गए हैं। इसके बाद सभी ने रिश्तेदारों-दोस्तों के यहां फोन लगाए, पड़ोसियों के यहां ढूंढ़ा। दोनों का कहीं पता नहीं चला। जबकि रानी के ससुर रामनिवास गार्डन में ही चौकीदारी करते हैं।
इस खबर पर पोल में भाग लेकर अपनी राय दे सकते हैं –
Source link