बेटी के प्रेमी पर कुल्हाड़ी-लठ से किया हमला: गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने प्रेमिका के पिता और दो भाईयों पर किया केस दर्ज

[ad_1]

नीमच34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शहर के नीमच सिटी इलाके में प्रेम प्रसंग में युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है,इस संबंध में मंगलवार रात सिटी पुलिस थाने में प्रेमिका के पिता समेत दो भाईयों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पीड़ित युवक को सिर,पै र समेत कई जगह ऐसी चोटें आई हैं जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने रैफर कर दिया है। पुलिस ने देर रात जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर जाकर युवक के बयान के आधार पर फिलहाल धारा 323, 294 व 506 समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया।

पुलिस को दिए बयान में पीड़ित युवक संजय पिता रघुनाथ गायरी उम्र 24 वर्ष निवासी नीमच सिटी पीपली चौक कॉलेज रोड ने बताया वह उसके पास में रहने वाली एक लड़की से पिछले 10 सालों से प्यार करता है। वह एक-दूसरे से रोजाना मोबाइल पर बात भी करते हैं। यह लड़की के घरवालों को पसंद नहीं है और वह हमारे प्यार का विरोध करते हैं। इसी रंजिश के चलते मंगलवार को जब मैं चौधरी अस्पताल के बाहर स्थित चाय की दुकान पर काम कर रहा था तभी वहां लड़की के पिता और भाई आए और मुझे पर कुल्हाड़ी, लठ आदि से जानलेवा हमला कर दिया।

जब मैंने जान बचाने के लिए आवाज लगाई तो किसी ने मेरी मदद नहीं की, बाद में मेरे कुछ दोस्तों को पता चला तो वे आए और मुझे अस्पताल लेकर आए। सूचना पर सिटी थाने के एसआई एडीएस राजपुरोहित अस्पताल में युवक के बयान लेने पहुंचे।युवक ने पूरा घटनाक्रम उन्हें बताया। इधर युवक का प्राथमिक उपचार करने वाले डॉ.मोहित ने परिजनों को बताया कि संजय के सिर में गंभीर चोट लगी है।

घर वालों ने जबरन शादी कराई तो छोड़ दिया रिश्ता

पीड़ित युवक ने बताया कि वह जिस लड़की को चाहता है उसकी शादी घर वालों ने उसकी इच्छा के विरुद्ध एक साल पहले कर दी थी। वहां भी लड़की ने रिश्ता नहीं निभाया और मेी खातिर छोड़कर आ गई। जब इस घटनाक्रम की जानकारी लड़की को मिली तो उससे भी नहीं रहा गया और वह अस्पताल में घायल पड़े अपने प्रेमी को देखने भी पहुंच गई।

युवक के बयान के आधार पर केस दर्ज किया

नीमच सिटी थाने पर इस घटनाक्रम के संबंध में चर्चा की गई तो वहां पदस्थ एएसआई किशनसिंह परिहार ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक पर हमला हुआ है। घायल युवक ने उस पर हमला करने वाले आरोपियों के बारे में प्रेमिका के पिता व दो भाई के नाम बताए हैं। फिलहाल युवक का उपचार जारी है। अस्पताल से मिली जानकारी व प्रारंभिक बयान के आधार पर पिता व दोनों भाईयों पर केस दर्ज कर विवेचना में लिया है। अभी जांच जारी है। उसमें जानलेवा हमले की पुष्टि होने पर धाराएं बढाई जा सकती है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button