बेटी की गूंजी किलकारी, फ्री में बांट दी गुपचुप: छिंदवाड़ा में गुपचुप संचालक ने दिखाई दरियादिली, बेटी होने को खुशी में 4 हजार गुपचुप बांटी, देखें VIDEO

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Chhindwara
- In Chhindwara, The Operator Secretly Showed Generosity, Secretly Distributed 4 Thousand In The Happiness Of Having A Daughter, See VIDEO
छिंदवाड़ा10 घंटे पहले
छिंदवाड़ा के बरारी पूरा में रहने वाले संजीत चन्द्रवंशी ने अपने घर बेटी होने की खुशी में 4 हजार गुपचुप फ्री में बाट कर अनूठे तरीके खुशी मनाई। संजीत चंद्रवंशी के यहां लगभग 10 साल बाद बेटी हुई है जिसकी खुशी में उसने लोगों को गुपचुप खिलाकर घर गूंजी किलकारी की खुशी मनाई।
संजीत चंद्रवंशी ने बताया कि वह तीन भाई है लेकिन किसी के घर में भी पिछले 10 सालों से लड़की नहीं हुई थी ऐसे में उनके घर से आज लड़की हुई तो उन्होंने काफी अनूठे ढंग से अपने घर में आई लाडली लक्ष्मी का स्वागत किया।
गुपचुप का ठेला लगाता है संजीत
गौरतलब हो कि संजीत मूल रूप से मोहखेड के नरसला का रहने वाला है, वह दशहरा मैदान के पास गुपचुप का ठेला लगाता था, ऐसे में उसके परिवार में अन्य दो भाई के यहां भी कोई बेटी नहीं थी लेकिन उसकी पत्नी कि जब डिलीवरी हुई तो उनके यहां लंबे समय बाद बेटी हुई जिसके बाद उसने अपनी खुशी अनूठे ढंग से मनाई।
2000 गुपचुप बेचता था 4000 फ्री में बांटी
चंद्रवंशी ने बताया कि वह रोजाना लगभग ₹2 वह रोजाना लगभग 2000 गुपचुप बेचता है लेकिन अपने घर बेटी होने की खुशी में उसने लोगों को 4000 गुपचुप बाटी।
नवंबर माह में जिला अस्पताल में जन्म हुआ आशी का
पानीपुरी विक्रेता संजीत चंद्रवंशी की विवाह 2017में चांदामेटा की रोशनी के साथ हुआ था।15नवंबर को संजीत चंद्रवंशी के यहां जिला अस्पताल में नार्मल डिलेवरी हुई।संजीत के परिवार ने बेटी का नाम आशी रखा है।संजीत बताते है10साल बाद हम तीन भाइयों के बीच बिटिया ने जन्म लिया।हमारे लिए बड़ी खुशी की बात है।
छिंदवाड़ा 1000पुरुषो पर 963महिलाओ का है लिंगानुपात
छिंदवाड़ा जिले में लिंगानुपात की बात करे तो 1000पुरुषो पर 963 महिलाओ की संख्या है।जो कि निश्चित तौर पर निराशजनक है। ऐसे में एक साधारण परिवार द्वारा ऐसी पहल लोगो को अच्छा संदेश देगी।
Source link