Chhattisgarh

RAIPUR NEWS: ऑनलाईन सट्टा खेलते 12 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर ,10अक्टूबर। राजधानी ऑनलाईन सट्टा व जुआ पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के  द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को कार्य योजना तैयार कर इस पर अधिक से अधिक कार्यवाही करने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। शुकरवार को एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट  को सूचना प्राप्त हुई कि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत अवंति विहार के पास 2 व्यक्ति द्वाराऑनलाईन क्रिकेट सट्टा संचालित कर रहे है, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध  के मार्ग दर्सन प्रभारी एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी तेलीबांधा को सटोरियों को गिरफ्तार करने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट तथा थाना तेलीबांधा की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर जाकर हुलियों के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम वी. दिनेश व  वी. कार्तिक उर्फ सोनू निवासी दुर्ग  बताया टीम के सदस्यों द्वारा उनके लैपटाप व  मोबाईल फोन को चेक किया गया .

महादेव एप्पीकेशन के माध्यम से विभिन्न प्रकार के ऑनलाईन सट्टा संचालित कर रहे थे।  कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी वी. दिनेश एवं वी. कार्तिक उर्फ सोनू द्वारा आंध्रप्रदेश के विजयनगर से 10 अन्य व्यक्तियों द्वारा महादेव ऑनलाईन सट्टा एप्लीकेशन की आईडी बनाकर सट्टा संचालित करना एवं आईडी बिक्री करने हेतु देना बताया गया ।  विजयनगर से अंकित चैबे, वी. वेंकटेश, कुशाल अप्पा , एम.के. मौली, एम. वेंकटेश, आयुष भारती, रितिक कुमार, के. राजू, अमन सिंह, तथा ए.राजू राव को पकड़ा गया, जो अपने मोबाईल फोन एवं लैपटाॅप में ऑनलाईन महादेव सट्टा की आई डी बनाकर बिक्री करने के साथ ही ऑनलाईन सट्टा संचालित भी कर रहे थे।

यह भी पढ़े:-मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, सर्च आपरेशन जारी…

पूछताछ में आरोपियों द्वारा बताया गया कि कपिल चेलानी, सौरभ चंद्राकर, रवि उत्पल तथा अतुल अग्रवाल जो कि दुबई में रहते है, महादेव क्रिकेट सट्टा चलाने वाले एप्लीकेशन के मुख्य संचालक है एवं महादेव क्रिकेट सट्टा में जो भी मुनाफा होता है उसका पूरा हिस्सा चारो व्यक्तियो सौरभ चंद्राकर, कपिल चेलानी, रवि उत्पल एवं अतुल अग्रवाल को जाता है।  जिस पर समस्त 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 643/22 धारा 4 क जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। सटोरियों के कब्जे से लैपटाॅप, 8 मोबाईल 23,दर्जन भर से अधिक रजिस्टर,10 एटीएम कार्ड व 10 खाता विवरण जप्त किया गया है। समस्त आरोपियों के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् भी कार्यवाही की गई है।

Related Articles

Back to top button