बृहद गुजराती समाज का भव्य डांडिया रास महोत्सव हुआ: समाज के युवक- युवतियों ने दी गरबा की प्रस्तुति, गुजरात से आया आर्केस्ट्रा

[ad_1]
बुरहानपुर4 घंटे पहले
उमंग 2022 के तहत बृहद गुजराती समाज द्वारा भव्य डांडिया रास महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ौदा गुजरात से आर्केस्ट्रा पहुंचा। लाइव कार्यक्रम के माध्यम से गरबा रास किया गया। इसके साथ ही गरबा रास में बेस्ट मेल, बेस्ट फीमेल, बेस्ट चाइल्ड, बेस्ट कॉस्टयूम केटेगरी को पुरस्कृत किया गया।
व्यंजनों के स्टाल भी लगाए
इस दौरान स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल भी लगाए गए। यह पहला मौका है जब समाज द्वारा भव्य आयोजन किया गया। जिसमें गुजराती समाज के साथ-साथ अन्य समाज के लोगों ने भी भाग लिया। इस दौरान अतिथियों, आम जनमानस को बैठने के लिए अलग से व्यवस्था की गई थी। समाजजन ने कहा आयोजन सफल रहा। अब हर साल कराया जाएगा। गौरतलब है कि दो साल से कोरोना संक्रमण के कारण गरबे के आयोजन नहीं हो पा रहे थे, लेकिन इस बार अलग अलग समाजों की ओर से भी आयोजन हुए।

Source link