International

सिलिकॉन वैली बैंक डूबने से तकनीक जगत में गंभीर संकट पैदा हुआ : नेतन्‍याहू

इस्राइल , 12 मार्च। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्‍यामिन नेतन्‍याहू ने कहा है कि अमरीका में सिलिकॉन वैली बैंक के डूबने से तकनीक जगत में गंभीर संकट पैदा हो गया है और अमरीकी इतिहास में किसी बैंक के डूबने की इस दूसरी बड़ी घटना पर इस्राइल पैनी नजर बनाए हुए हैं। श्री नेतन्‍याहू ने कहा कि वे इस घटना के बाद से इस्राइल की प्रमुख तकनीकी हस्तियों के संपर्क में हैं।

उन्‍होंने यह भी स्‍पष्‍ट किया है कि इस्राइल की अर्थव्‍यवस्‍था मजबूत और स्थिर है। श्री नेतन्‍याहू ने सिलिकॉन वैली बैंक से जुड़ी इस्राइल की तकनीकी कंपनियों को आश्‍वस्‍त किया है कि नकदी के संकट से उबरने में इस्राइली व्‍यापारिक प्रतिष्‍ठानों की मदद की जाएगी।

Related Articles

Back to top button