मौत का सबब बनी नई बाइक: सतना में सज्जनपुर-गुड़हरु मार्ग पर ट्राली में घुसी बाइक; युवक की मौत, एक गंभीर

[ad_1]

सतना6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

धनतेरस पर उत्साह के साथ खरीदी गई, बाइक युवक की मौत का सबब बन गई। रामपुर थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के सज्जनपुर-गुड़हरु मार्ग पर रविवार की शाम हुए एक हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल भेजा गया है। शाम करीब साढ़े 5 बजे तेज रफ्तार से आ रही बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर की ट्राली में पीछे से जा घुसी।

टक्कर इतनी तेज थी कि दोनो बाइक सवार सड़क पर जा गिरे। बाइक चला रहे युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे युवक को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। बाइक सवार की शिनाख्त आशीष रजक पिता रामदास रजक निवासी खेरी नई बस्ती चोरहटा रीवा के रूप में हुई है। उसके शव को रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। दुर्घटना का शिकार हुई अपाचे बाइक नई थी, उसमे नंबर नही था, जबकि टीका लगाया हुआ था और फूल माला भी चढ़ाया गया था। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि बाइक अभी नई थी। पुलिस मृतक की शिनाख्त का प्रयास कर रही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button