International

बुर्किना फासो में दो जिहादी हमलों में 42 मरे, 70 आतंकी भी ढेर

कोंगौसी ,17 अप्रैल  आतंकवाद प्रभावित अफ्रीकी देश बुर्किना फासो के उत्तर में संदिग्ध जिहादी हमलों में कम से कम 32 सिविल वॉलेंटियर्स और 10 सैनिकों की मौत हो गई है। ओआहिगौया गवर्नरेट ने एक बयान में कहा है कि सैनिकों और असैन्य स्वयंसेवकों की एक टुकड़ी शनिवार को शाम करीब 4 बजे आतंकियों के हमले का निशाना बनी। सेना ने कहा कि मरने वालों की संख्या 40 थी, जिनमें आठ सैनिक और 32 वॉलेंटियर्स थे।

सेना के जवाबी हमले में कम से कम 50 आतंकवादी भी मारे गए। आतंकियों के खिलाफ हवाई हमले भी किए गए हैं। रविवार को बाम प्रांत, उत्तर मध्य क्षेत्र कोंगौसी की सैन्य टुकड़ी को निशाना बनाकर एक और हमला किया गया। इसमें भी दो सैनिकों के मारे जाने और लगभग 20 आतंकवादियों के ढेर होने की सूचना है। उत्तरी क्षेत्र के गवर्नर ने कहा कि पहले जिहादी हमले में घायल हुए 33 लोगों की स्थिति स्थिर है और क्षेत्रीय राजधानी में उनका इलाज चल रहा है। 

Related Articles

Back to top button