छतरपुर में 4 बच्चे डूबे, 2 की मौत: गांव से बाहर पानी से भरे गड्ढे में नहाने गए थे, बीडी शर्मा ने ट्वीट कर संवेदना जताई

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Chhatarpur
- Went Out Of The Village To Take A Bath In A Pit Filled With Water, BD Sharma Expressed Condolences By Tweeting
छतरपुर (मध्य प्रदेश)7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

छतरपुर जिले के चितरई गांव में शुक्रवार को 2 बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई। जिन्हें खजुराहो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद राजनगर अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
गांव के 4 बच्चे गांव के बाहर जलाशय (बारिस में भरे पानी के बड़े स्थान पर) नहाने गए थे। जिसमें से दो बच्चे 9 साल का हनी अनुरागी (पिता सोनू अनुरागी) और 10 साल का लवकुश अनुरागी (पिता गौरीशंकर अनुरागी) पानी में डूब गए। साथ आए दोनों बच्चों ने घर जाकर इसकी सारी जानकारी परिजनों को दी। परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे और डूबे दोनों बच्चों को बाहर निकाला और खजुराहो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उनके परिजन लेकर पहुंचे पर जब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा जिला महामंत्री अरविंद पटेरिया व खजुराहो नगर परिषद के अध्यक्ष पप्पू अवस्थी ने खजुराहो अस्पताल पहुंच कर परिजनों से मुलाकात कर सहयोग प्रदान करते हुए कहा कि परिजनों को शासन द्वारा निर्धारित आर्थिक सहायता भी दिलवाई जाएगी।
प्रदेश अध्यक्ष और सांसद ने किया ट्वीट
मामले में बच्चों की मौत मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और क्षेत्रीय सांसद बीडी शर्मा ने ट्वीट कर बच्चों की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार को सहायता राशि देने की बात कही है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि राजनगर विधानसभा के ग्राम चितरई में दो बच्चों के पानी में डूबने का शोक समाचार हृदय विदारक है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकमय परिवार को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति दें।

Source link