बुरहानपुर में ऐतिहासिक परकोटे की दीवार का हिस्सा गिरा: निरीक्षण करने पहुंची अफसरों की टीम, इंदौर-इच्छापुर हाइवे से सटा है

[ad_1]
बुरहानपुर8 घंटे पहले
इंदौर-इच्छापुर हाइवे से सटे ऐतिहासिक परकोटे की दीवार का कुछ हिस्सा शाम करीब 5.30 बजे अचानक गिर गया। रिलायंस पेट्रोल पंप के पास खंडवा रोड पर ऐतिहासिक परकोटे की दीवार में दरारे आ गई है। शाम 4 बजे से इसका हिस्सा गिरने की स्थिति में लग रहा था। बाद में करीब 5 से साढ़े पांच बजे के बीच यह गिर गया। इसकी सूचना नगर निगम को लगने पर मौके पर अफसरों की टीम जांच के लिए पहुंची। आसपास रहवासी मकान भी हैं, लेकिन किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। इसका मलबा रोड किनारे पड़ा नजर आया। परकोटे की दीवार काफी जगह से जर्जर हो गई है। ऐसे में यह किसी दिन बड़े हादसे का सबब भी बन सकती है।
मौके पर टीम को भेजा, पुरातत्व विभाग को भी दी सूचना
नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने बताया सूचना मिलने पर शाम 6 बजे नगर निगम अफसर, कर्मचारियों की टीम को मौके पर भेजा गया। साथ ही पुरातत्व विभाग को भी इस स्थिति से अवगत करा दिया गया है। मलबा हटाने का काम कराया जा रहा है।
Source link