बुरहानपुर में अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई: नावथा, सीवल में राजस्व, वन अमले ने जेसीबी से ढहाई 2 टपरियां और एक पक्का मकान

[ad_1]
बुरहानपुर (म.प्र.)4 घंटे पहले
सीवल, बाकड़ी क्षेत्र में लगातार वन कटाई, वनकर्मियों पर हमले और अतिक्रमण को देखते हुए दो दिन पहले कलेक्टर प्रवीण सिंह ने स्पष्ट कर दिया था कि नावरा रेंज के सीवल, बाकड़ी क्षेत्र में वनों की कटाई कर रहे अतिक्रमणकारियों से अब कोई बातचीत नहीं की जाएगी। पट्टे निरस्त कर सख्ती से कार्रवाई कर सरकारी सुविधाएं छीनी जाएगी। इस पर अमल भी शुरू हो गया।
पुलिस ने 31 अक्टूबर को वनकर्मियों पर हमला करने वाली 19 महिलाओं को गिरफ्तार किया तो वहीं रविवार दोपहर में वन विभाग, राजस्व की टीम ने सीवल गांव पहुंचकर अतिक्रमणकारी प्रताप पिता छगन का पक्का मकान जेसीबी से ढहा दिया। यहां के बाद नावथा पहुंचकर दो टपरियां तोड़ी गई। नावथा में मोजेष डोंगर सिंग और नुरू की टपरी तोड़ी गई। बताया जा रहा है कि यह आरोपी लंबे समय से क्षेत्र में अतिक्रमण कर रहे थे। बताया जा रहा है कि वनकर्मियों पर हो रहे हमले में भी यह आरोपी लंबे समय से अतिक्रमणकारी गतिविधियों में लिप्त पाए गए हैं।
22 अफसर, कर्मचारियों की टीम पहुंची
सीवल, नावथा क्षेत्र में 22 अफसर, कर्मचारियों की टीम पहुंची। जिसमें राजस्व और वन विभाग के अफसर, कर्मचारी थे। तहसीलदार प्रवीण ओहरिया की मौजूदगी में जेसीबी से दो टपरियां और एक पक्का मकान तोड़ा गया।
Source link