बुरहानपुर के खाते में एक और उपलब्धि: लंपी वायरस के टीकाकरण मामले में प्रदेश में नंबर वन बना जिला, शत प्रतिशत टीकाकरण का दावा

[ad_1]
बुरहानपुर8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

जल जीवन में नंबर वन आने के बाद अब बुरहानपुर जिला लंपी वायरस के टीकाकरण में भी प्रदशों में नंबर वन पर आ गया है। जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण का दावा किया गया है। जिसके तहत बुरहानपुर मप्र का पहला ऐसा जिला बन गया है, जहां सबसे पहले पशुओं का टीकाकरण पूरा कराया गया है।
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बताया कि बुरहानपुर जिला मध्य प्रदेश का पहला जिला बन गया है, जिसने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करते हुए लंपी वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान में 100 फीसदी उपलब्धि हासिल कर ली है। जिले में लंपी वायरस को जड़ से खत्म करने के लिए तथा गौवंश का टीकाकरण करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्राम डवालीखुर्द से लंपी से लड़ाई अभियान की शुरूआत की थी। टीकाकरण टीम ने पशु पालकों के घर घर जाकर पशुओं का टीकाकरण कार्य किया। इस काम में वॉलेंटियर्स, गौसेवकों व लंपी योद्धाओं का भी योगदान रहा।
36 टीमों ने किया टीकाकरण का काम पूरा
जिले में लंपी वायरस की रोकथाम, नियंत्रण के लिए कुल 36 टीकाकरण टीम गठित की गई थी। जिसमें बुरहानपुर जनपद पंचायत के तहत 19 व खकनार जनपद पंचायत के तहत 17 टीम शामिल रही। हाल ही में प्रशासन ने छूटे पशुओं का टीकारकण कराने के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित किया है जिसका लैंड लाइन नंबर 07325-254022, 07325.241322 तथा मोबाइल नंबर 97535-99366 है। इस पर लोग सूचना दे सकते हैं।
बुरहानपुर लगातार नंबर वन
इससे पहले बुरहानपुर कईं मौके पर नंबर वन आ चुका है। कोविड-19 के समय सबसे पहले कोरोना संक्रमण से मुक्त जिला बना। अमृत सरोवर निर्माण में 75 तालाब सबसे पहले बने। जल जीवन मिशन में देश में नंबर वन बना। हाल ही में प्रधानमंत्री ने दिल्ली में कलेक्टर को सम्मानित किया। वोटर आईडी से आधार लिंकिंग मामले में भी जिला नंबर वन पर रहा।
Source link