बुरहानपुर कलेक्टर को फिर मिली तारीफ: CM हेल्पलाइन में बेहतर ग्रेडिंग, प्रमुख सचिव राजस्व, राहत और पुनर्वास आयुक्त ने भेजा प्रशंसा पत्र

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Burhanpur
- Better Grading In CM Helpline Principal Secretary Revenue, Relief And Rehabilitation Commissioner Sent A Letter Of Appreciation
बुरहानपुर22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सीएम हेल्पलाइन में आने वाली शिकायतों के निराकरण में माह अगस्त 2022 की रेटिंग में बुरहानपुर जिले को ए-रेटिंग मिली। जबकि विभागीय रेटिंग में राजस्व विभाग को बी-रेटिंग मिली। इसे लेकर प्रमुख सचिव राजस्व, राहत एवं पुनर्वास आयुक्त मनीष रस्तोगी ने गुरूवार को बुरहानपुर कलेक्टर प्रवीण सिंह को प्रशंसा पत्र भेजा। जिसमें कहा गया कि सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त माह अगस्त 2022 की विभागीय ग्रेडिंग का अवलोकन किया गया। विभाग को 70.7 के वेटेज स्कोर के साथ बी-रेटिंग प्राप्त हुई है।
पत्र में कहा गया कि विभाग के तहत जिलेवार ग्रेडिंग में आपके जिले को ए-रेटिंग प्राप्त हुई है जिससे स्पष्ट है कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों पर आपके द्वारा व्यक्तिगत रूचि लेते हुए निराकरण कराया जा रहा है। आपके द्वारा सराहनीय कार्य किया गया। इसलिए मैं विभाग की ओर से आपको और जिले में पदस्थ समस्त राजस्व अधिकारियों को बधाई, शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। आशा करता हूं कि भविष्य में भी आप सभी इसी निष्ठा और समर्पण भावना से आमजन की सेवा करते हुए सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण कराते रहेंगे।
लगातार नंबर 1 पर कायम जिला
बुरहानपुर जिला लगातार नंबर वन पर कायम है। सबसे पहले यह जिला कोरोना संक्रमण से मुक्त हुआ था। जल जीवन मिशन का काम सबसे पहले पूरा होने पर राष्ट्रपति ने 2 अक्टूबर को कलेक्टर प्रवीण सिंह को दिल्ली में सम्मानित किया। लंपी वायरस टीकाकरण में भी जिला नंबर वन रहा। वोटर आईडी से आधार कार्ड को लिंक किए जाने के मामले में भी आगे रहा। इसी तरह अन्य योजनाओं में भी आगे होने पर प्रदेश स्तर पर अन्य जिलों को भी बुरहानपुर की तर्ज पर काम करने की सीख सीएम तक दे चुके हैं।
Source link