Chhattisgarh

KORBA : नेता प्रतिपक्ष हितानंद ने गजरा में किया सीसी रोड़ का भूमि पूजन

कोरबा,22 नवंबर। बाकीमोगरा जोन अंतर्गत वार्ड नंबर 67 गजरा बस्ती अंबेडकर नगर में पार्षद निधि से सीसी रोड का भूमि पूजन किया गया, भूमिपूजन में मुख्य अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल उपस्थित रहे, नगर निगम के अंतर्गत आने वाला ये अंतिम वार्ड है जहां वार्ड पार्षद प्रभावती सुधार साय चौहान के द्वारा लगातार विकास कार्य के लिए संघर्ष किया जा रहा है उनके द्वारा पार्षद निधि 7 लाख से लगभग 300 मीटर सीसी रोड मुक्तिधाम होते हुए नाला बत्ती तक जाएगी ।

नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि कोरबा नगर निगम में विपरीत परिस्थिति है, विकास कार्य पूरी तरह से ठप पड़े हुए है, महापौर जी को शहर के विकास कार्यों के प्रति रुचि नहीं है वही दूसरी ओर वार्ड विकास हेतु पार्षद प्रभावती सुधार साय चौहान द्वारा विकास कार्य कराया जा रहा है, लगातार संघर्ष किया जा रहा है सदैव क्षेत्र के विकास के लिए सक्रिय रहने वाले पार्षद को उन्होंने धन्यवाद दिया, समस्त अंबेडकर नगर वासियों को नई रोड की सौगात के लिए बधाई दी।

मंच का सफल संचालन पूर्व पार्षद सुधार साय चौहान ने किया, आज कार्यक्रम में वार्ड 66 की पार्षद कमला बरेठ, पूर्व मंडल अध्यक्ष अजीत कैवर्त, पूर्व मंडल अध्यक्ष भागवत विश्वकर्मा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष उदय शर्मा , पूर्व एल्डरमैन रविंद्र सोन, रामेश्वर वैष्णव, रविंद्र अग्रवाल महिला समिति अध्यक्ष सावित्री खैरवार, मितानिन कमला, रामकुमार यादव उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button