बुधवारी बाजार का निरीक्षण, नगर पालिका अध्यक्ष ने की व्यवस्थित व्यवस्था की अपील

जांजगीर चांपा, 12 अगस्त । जांजगीर-नैला नगर पालिका अध्यक्ष रेखा देवा गढ़वाल ने आज बुधवारी बाजार से लगे मेन रोड का निरीक्षण किया। उनके साथ नगर पालिका की पूरी टीम भी मौजूद रही। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि वे सड़क की चौड़ाई को खाली रखते हुए निर्धारित स्थान पर ही दुकान लगाएं, जिससे अन्य व्यापारियों और आम नागरिकों को आवागमन में कोई परेशानी न हो।

ज्ञात हो कि बुधवारी बाजार इलाके में लंबे समय से अव्यवस्थित दुकानों के कारण लगातार यातायात और व्यवस्था में दिक्कतें सामने आती रही हैं। इससे न केवल आम लोग, बल्कि व्यापारी वर्ग भी प्रभावित होता है और आपसी विवाद की स्थिति बनती है। इसी को लेकर नगर पालिका को लगातार शिकायतें मिल रही थीं। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष ने आश्वस्त किया कि बाजार को सुव्यवस्थित करने के लिए जल्द ठोस कदम उठाए जाएंगे।