बुढ़ार पुलिस की कार्रवाई: खेतों में लगे गांजे के 40 पौधे जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार

[ad_1]

शहडोल9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कनवाही के चौकी टोला में पुलिस ने खेत में लगे हुए गांजा के 40 पौधे जब्त किए हैं। मुखबिर की सूचना पर इस कार्रवाई को गुरुवार बुढ़ार पुलिस ने अंजाम दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने जहां गांजा की खेती की थी, वहां लोगों का कम ही आना जाना रहता है। आरोपियों ने खेत में अन्य फसलों के बीच गांजे के पेड़ लगा रखे थे। जिन्हें उखाड़कर जब्त किया गया। इन पेड़ों का वजन लगभग 25 किलो बताया गया है।

नजदीकी गांव में गांजे की खेती थी, जिसकी पुलिस को एक भी भनक नहीं थी? आरोपी दिनेश सिंह, राम लखन द्विवेदी व मुनेश तिवारी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। शाम को सभी आरोपियों को न्यायालय की अभिरक्षा में सौंपा गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा सहित सहायक उपनिरीक्षक गया प्रसाद कनौजिया व अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका रही।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button