बुढ़ार की शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा: वार्डवासियों ने की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग, पटवारी बोले- नोटिस जवाब बाद होगी कार्रवाई

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Shahdol
- Ward Residents Demanded Encroachment Free Government Land, Patwari Said Action Will Be Taken After Reply To Notice
शहडोल7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

कोयलांचल नगरी बुढ़ार के वार्ड क्रमांक 12 में रेलेवे पुल रास्ते से लगा लगभग आधा एकड़ का रकवा राजस्व अभिलेखों में शासकीय भूमि के रूप में दर्ज है। लेकिन, बीते कुछ वर्षों में इस भू-खण्ड के दो तिहाई हिस्से में कब्जा धारियों ने प्रशासन के नाक के नीचे धीरे धीरे कब्जा जमा लिया है।
शासकीय भूमि के इस बड़े रकवे पर जहां पूर्व में भी कई कब्जाधारियों ने कब्जा जमा लिया। वहीं इसके बचे अंश भाग में भी कुछ दिनों पूर्व कब्जा कर लिया है। जिसको लेकर वार्डवासियों ने विरोध जताया है।
उल्लेखनीय है कि, इस भूमि पर उक्त कब्जाधारी ने 6 माह पहले भी कब्जा कर लिया था। मामले में पूर्व पार्षद ने शिकायत की। जिसके बाद राजस्व अमले ने कार्रवाई करते हुए इस शासकीय के अंशभाग को अतिक्रमण मुक्त किया था।
वार्डवासियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि, राष्ट्रपति के कार्यक्रम के बीच प्रशासनिक अधिकारियों को व्यस्त देखते हुए, एक बार इस जमीन पर रातों रात जरियाब नामक व्यक्ति ने बिना किसी अनुमति के बाउंडरी कर अपना कब्जा जमा लिया है।

बुढ़ार में जहां महामहिम राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों में जुटे प्रशासन के आला अधिकारियों की व्यस्तता का सीधा लाभ उठाते हु, कोयलांचल के इस व्यक्ति ने लाखों की भूमि पर रातों रात कब्जा जमा लिया। इस ओर ध्यानाकर्षण कराते हुए वार्ड वासियों ने प्रशासन से उक्त शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की मांग की है।
मामले में पटवारी नागेंद्र मिश्रा ने बताया कि, उक्त शासकीय भूमि में पीएम आवास भी लोगों के बने हुए हैं, साथ ही कई लोगों ने भूमि पर कब्जा किया हुआ है। जिसकी जानकारी मिली है। नोटिस के जवाब पश्चात उचित कार्रवाई की जाएगी।
Source link