बुंदेलखंड पीठाधीश्वर का तंज: लंपी वायरस से मरती गायों की जगह चीतों की चिंता में डूबी सरकार

[ad_1]

टीकमगढ़21 मिनट पहले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कूनो नेशनल पार्क में चीते छोड़कर जन्मदिन का मनाया। इस बीच बुंदेलखंड पीठाधीश्वर व धजरई हनुमान मंदिर के महंत सीताराम दास महाराज ने सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक और आध्यात्मिक प्रगति का मूल आधार गोवंश दुर्दशा का शिकार हो रहा है। लंपी वायरस से गोवंश की मौत हो गई है। इसकी जगह नेता व सरकार चीतों की चिंता में लगी हुई है।

बुंदेलखंड पीठाधीश्वर सीताराम दास महाराज ने कहा कि देश के करोड़ों हिंदुओं ने सनातन धर्म, संस्कृति और गोवंश की रक्षा के लिए नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री चुना है। देशभर के साधु संत गो हत्या पर प्रतिबंध लगाने और गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग सालों से करते चले आ रहे हैं। इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने आज तक कोई फैसला नहीं लिया है। पीएम मोदी के जन्मदिन पर उम्मीद थी कि वे गोवंश की रक्षा के लिए कोई सार्थक घोषणा करेंगे, लेकिन उनको चीतों की चिंता है।

महंत श्री सीताराम दास ने सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं सहित आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि गोवंश को राष्ट्रीय दर्जा दिलाने के लिए प्रयास तेज किए जाएं। ताकि केंद्र सरकार को गो हत्या पर रोक लगाने और गाय को राष्ट्रीय धन घोषित करे।

गोवर्धन अनि निर्माण अखाड़े के प्रमुख

धजरई हनुमान मंदिर के महंत सीताराम दास महाराज श्रीराम जन्म भूमि न्यास अखाड़े के प्रवक्ता रहे हैं। वर्तमान में गोवर्धन अनि निर्माण अखाड़े का जिम्मा भी संभाल रहे हैं। दो साल पहले बुंदेलखंड के साधु-संतों ने बुंदेलखंड पीठाधीश्वर की उपाधि से सम्मानित किया था।

​​​​​​​

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button