बीना में 2 अलग-अलग ट्रेनों में चोरी: दो यात्रियों से मोबाइल और कैश लेकर भागे चोर, GRP ने दर्ज किया केस

[ad_1]
बीनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

बीना रेलवे स्टेशन सहित ट्रेनों में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। ट्रेनों में छोटी-छोटी चोरियों की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। ऐसे ही अलग-अलग ट्रेनों से यात्रा करने वाले 2 यात्रियों के साथ चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
इन ट्रेनों में यात्रियों की हुई चोरी
जानकारी के मुताबिक कामायनी एक्सप्रेस के बी-4 में बनारस से भोपाल की यात्रा कर रही 56 साल के माया पिता भूरा सिंह कश्यप निवासी आशिमा अनुपमा सिटी बाग मुगलिया भोपाल का अज्ञात चोर ने लेडिस पर्स चोरी कर लिया। जिसमें रखा ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन कार्ड, नगद 2 हजार रुपए चोरी चले गए। वहीं, विंध्याचल एक्सप्रेस के जनरल कोच में दमोह से विदिशा की यात्रा कर रहे 20 साल की मनीष पिता ज्ञानसिंह जाटव निवासी विदिशा का अज्ञात चोर ने मोबाइल चोरी कर लिया। इसके अलावा मोबाइल कवर में रखे 2 हजार रुपए भी चोरी चले गए। जीआरपी ने दोनों ही मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Source link




