बीजेपा नेता के विरोध में उतरी ओबीसी महासभा: विजयपुर में रैली निकालकर जताया विरोध, सभा में नेताओं ने कहा- CEO को तत्काल करें बहाल

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sheopur
  • Protested By Taking Out A Rally In Vijaypur, The Leaders Said In The Meeting – Restore The CEO Immediately

श्योपुर5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

3 नवंबर को विजयपुर जनपद के 2 कर्मचारियों ने बीजेपी नेता गुड्डू उर्फ अरविंद जादौन पर मारपीट का आरोप लगाया था। इसके बाद विजयपुर के तत्कालीन सीईओ बलवीर सिंह कुशवाह और बीजेपी नेता अरविंद जादौन के बीच शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। विभाग के कर्मचारियों और कुशवाह समाज के बाद अब ओबीसी महासभा बीजेपी नेता के विरोध में उतर आई है।

मंगलवार को मध्यप्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से श्योपुर जिले के विजयपुर नगर पहुंचे ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मंडी प्रांगण में धरना दिया, और बीजेपी नेता अरविंद जादौन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। इस दौरान ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों ने भाजपा के आला नेताओं से कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वाले बीजेपी नेता पर FIR दर्ज करने, ओबीसी समाज के सीईओ बलवीर सिंह कुशवाह को तत्काल बहाल करने और उनके भतीजे पर की गई एफआईआर को वापस लेने की मांग की है।

जमकर की नारेबाजी

विजयपुर में बीजेपी नेता गुड्डू उर्फ अरविंद जादौन के विरोध में मंगलवार को आयोजित की गई। जनसभा में ओबीसी पदाधिकारियों के उद्बोधन के दौरान सीएम से लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह और बीजेपी के स्थानीय नेताओं के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान ओबीसी के पदाधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर ऐसे नेताओं पर कार्रवाई नहीं की गई तो आगामी चुनाव में ओबीसी महासभा बीजेपी का विरोध करेगी।

विरोध रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन

ओबीसी महासभा ने मंगलवार की शाम करीब 4:30 बजे विजयपुर नगर में विरोध रैली निकालकर बीजेपी जिला महामंत्री अरविंद उर्फ गुड्डू जादौन और उनके समर्थकों का कड़ा विरोध किया, इसके बाद ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर सीएम शिवराज सिंह चौहान के नाम ओबीसी महासभा का 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम नीरज शर्मा को सौंपा है। उन्होंने मांग की है कि बीजेपी के नेताओं के दबाव में सीईओ के भतीजे रिंकू कुशवाह पर की गई FIR वापस ली जाए। सीईओ को तत्काल बहाल किया जाए। कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वाले बीजेपी नेताओं पर FIR दर्ज की जाए।

ओबीसी महासभा की विरोध रैली जैसे ही विजयपुर तहसील कार्यालय पर पहुंची वैसे ही ओबीसी समाज के पदाधिकारियों ने अपने कंधों से भगवा रंग के गमछे हटाकर उन्हें आग के हवाले कर दिया।

ओबीसी महासभा की विरोध रैली जैसे ही विजयपुर तहसील कार्यालय पर पहुंची वैसे ही ओबीसी समाज के पदाधिकारियों ने अपने कंधों से भगवा रंग के गमछे हटाकर उन्हें आग के हवाले कर दिया।

यह है पूरा मामला
पिछले 3 नवंबर को जनपद पंचायत विजयपुर में पदस्थ समन्वयक अलोक कुशवाह और संजय गुप्ता ने बीजेपी नेता गुड्डू उर्फ अरविंद जादौन पर गलत काम के लिए दबाव बनाने और मारपीट करने के आरोप लगाए थे। सीईओ बलवीर सिंह कुशवाह ने कर्मचारियों के साथ कलेक्टर और एसपी कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत की थी। इसके 2 दिन बाद बीजेपी नेता अरविंद उर्फ गुड्डू जादौन ने पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं और सरपंचों को लेकर सीईओ पर 40% कमीशन लेने के आरोप लगाकर उनके खिलाफ शिकायत की, बाद में उन्हें निलंबित करवा दिया गया। उनके भतीजे राजू कुशवाह के खिलाफ मंडल अध्यक्ष विश्राम कुशवाह से फोन पर हुई कहासुनी को लेकर FIR दर्ज करा दी। इसके बाद कुशवाह समाज ने बीजेपी नेता के खिलाफ मोर्चा खोलकर विरोध जताया, अब ओबीसी महासभा बीजेपी नेता के खिलाफ मैदान में उतर आई है।

विजयपुर टीआई के खिलाफ कार्रवाई की मांग

ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों ने विजयपुर में धरना प्रदर्शन के दौरान विजयपुर पुलिस थाने के टीआई सोनपाल सिंह तोमर के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग उठाई है, उनका आरोप है कि टीआई ने बीजेपी नेताओं के इशारे पर सीईओ के भतीजे पर झूठा मुकदमा दर्ज किया है, सीईओ पर दबाव बनाने के भी आरोप टीआई पर लगाए हैं।

टीआई के चेंबर में हुई चर्चा का वीडियो हुआ था वायरल

बीजेपी नेता अरविंद उर्फ गुड्डू जादौन और जनपद सीईओ के साथ हुई एक चर्चा का वीडियो भी पिछले दिनों वायरल हुआ था, इस वीडियो में बीजेपी नेता चार लाख रुपए के बिलों को पास कराने की बात करते हुए सुनाई दे रहे थे, वीडियो में वह कह रहे थे कि, मामला निपटाना है तो बिल पास कर दो।

इस बारे में ओबीसी महासभा के नेता वीरेंद्र सिंह ने मंच से कहा कि, बीजेपी नेता गुड्डू जादौन को ओबीसी महासभा सबक सिखाएगी। ओबीसी के पदाधिकारी एवं कांग्रेस नेता अंशुमान रावत का कहना है कि, बीजेपी नेता गुड्डू जादौन को लोगों की समस्या से कोई लेना देना नहीं। अधिकारी-कर्मचारियों से साफ तौर पर कहते हैं कि, उनका कमीशन उनकी टेबल पर पहुंचा दो, नहीं तो वह उन्हें नौकरी नहीं करने देंगे। ऐसे नेताओं पर एफआईआर होनी चाहिए लेकिन, पुणे सांसद की खुली छूट है, उनके दबाव में निर्दोष लोगों पर FIR की जाती है। विजयपुर टीआई सोनपाल सिंह तोमर गुंडागर्दी कर रहे हैं।

विजयपुर एसडीएम नीरज शर्मा का कहना है कि, ओबीसी महासभा ने 11 सूत्री मांगों को लेकर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है, ज्ञापन को पहुंचाया जाएगा, आवश्यक कार्रवाई पूरी की जाएगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button