ABVP कार्यकर्ता और शिक्षकों में छिड़ी बहस: पुलिस ने कराया मामला शांत, प्राचार्य बोले- क्लास में जाने से रोकने पर किया हंगामा

[ad_1]
अशोकनगर40 मिनट पहले
अशोकनगर के पठार स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को ABVP के कार्यकर्ता पहुंच गए। इसी बीच स्कूल के स्टाफ और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच काफी देर तक बहस होती रही। बाद में स्कूल के स्टाफ ने पुलिस को बुलाया, तब जाकर मामला थमा। स्कूल के प्राचार्य बीके बामोरिया का कहना है कि 1 दिन पहले कार्यकर्ता बच्चों से सदस्यता शुल्क लेने के लिए स्कूल में आए थे। लेकिन उस समय क्लास चल रही थी इस वजह से उन्हें नहीं जाने दिया। जिसका उन्होंने विरोध शुरू कर दिया। उस समय भी उनके द्वारा आरोप लगाए गए थे। आज फिर आए और आकर हंगामा करते रहे जिसके बाद पुलिस को बुलाना पड़ी तब जाकर मामला थमा।
मंगलवार को शिक्षकों और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के बीच बहस हुई। प्राचार्य ने बताया कि कुछ लोगों की पुलिस को नाम भी दिए हैं जिनके द्वारा स्कूल में हंगामा किया गया। बता दें कि एक दिन पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता स्कूल में पहुंचे थे वहां पर उन्होंने स्कूल में संचालित कैंटीन और टाई बेल्ट ना मिलने की जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत की जिसके बाद स्कूल को नोटिस भी जारी हुआ था। यह मामला दूसरे दिन भी तूल पकड़ रहा।
Source link