हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर श्री शिव हनुमान परिवार महामाई पारा द्वारा आयोजित शोभा यात्रा में शामिल हुए गायत्री गायग्वाल

रायपुर 17 अप्रैल 2025/ राम नाम जिनका आधार है, भक्ति, शक्ति, समर्पण और निष्ठा के जो परिचायक हैं, ऐसे ज्ञान और गुण के सागर साक्षात शिव के अवतार प्रभु हनुमान सदैव हमारी रक्षा करें। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर श्री शिव हनुमान परिवार महामाई पारा द्वारा आयोजित शोभा यात्रा में राष्ट्रीय मछुआरा संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती गायत्री गायग्वाल शामिल हुए।

उन्होंने श्री हनुमान जी भगवान के दर्शन कर क्षेत्रवासियों के उत्तम स्वास्थ्य एवं सुख-समृद्धि की कामना की। साथ ही श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित शोभायात्रा में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर श्रीमती गायत्री गायग्वाल अध्यक्ष राष्ट्रीय मछुवारा संघ NAF, श्री तुषार सपहा अध्यक्ष आयोजन समिति, श्री भुवन धीवर उपाध्यक्ष, श्री विक्की यादव सचिव, श्री विजय अग्रवाल शर्मा न्यूज, श्री अम्बर अग्रवाल पार्षद, सालिक सिंह ठाकुर, अजय वंशी पुरानी बस्ती मंडल अध्यक्ष, लालू यादव, लालू यादव एवं समस्त पुरानी बस्ती ढीमर मोहल्ला शामिल हुए।