बीजापुर : तेंदुए के दो शावक मिले, दोनों शावकों को जंगल सफारी रायपुर भेजा गया
बीजापुर, 21 नवंबर। जिले के मद्देड़ बफर वनक्षेत्र के याप्ला की पहाड़ियों में तेंदुए के दो शावक ग्रामीणों को मिले, जिन्हें ग्रामीणों ने वन विभाग को सौंपा दिया है। इंद्रवती टाइगर रिजर्व की टीम ने शावकों को मां से दोबारा मिलाने उन्हें वापस उसी स्थान पर लेकर पहुंचे थे, जहां शावक पाए गए थे।
कई घंटों के इंतजार के बाद भी मादा तेंदुआ शावकों के इर्द-गिर्द भी नजर नहीं आई तो टीम ने वापस दोनों शावकों को रेंज आफिस लेकर पहुंची और स्वास्थ्य जांच के बाद सोमवार को जंगल सफारी रायपुर भेज दिया गया है। शावकों की उम्र महज तीन से चार दिन की बताई गई है। वहीं दूसरी ओर शावकों को छोड़कर गई मादा तेंदुए का कोई सुराग नहीं मिलने से आईटीआर स्टाॅफ भी परेशान है, उसके पतासाजी का प्रयास किया जा रहा है।
वाइल्ड लाइफ सीसीएफ अभय श्रीवास्तव का कहना है कि उस क्षेत्र में 05 कैमरे लगाकर दो दिनों तक निगरानी रखी जा रही थी। बावजूद दोनों शावक की मां वहां नहीं पहुंची, जिसके बाद रायपुर वाइल्ड लाइफ से चर्चा कर दोनों ही बच्चों को रायपुर के जंगल सफारी में डॉक्टरों की निगरानी में रखा जा रहा है, फिलहाल दोनों ही तेंदुआ के शावक स्वस्थ हैं। इसके साथ ही उस इलाके में कैमरे के जरिए यह जानकारी का प्रयास किया जा रहा है कि मादा तेंदुआ कहां है एवं वहां पर और भी तेंदुए के बच्चे मौजूद थे या नहीं इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।