बीजाडांडी क्षेत्र में दिखा टिड्डी दल: मौसम की मार झेल रहे किसान अब आशंकित, मौके पर पहुंचे कृषि अधिकारी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Mandla
- Farmers Facing The Wrath Of The Weather Are Now Apprehensive, Agricultural Officers Reached The Spot
मंडलाएक घंटा पहले
मंडला जिले के बीजाडांडी क्षेत्र में टिड्डी दल आने की आहट ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। दरअसल, ग्राम धनवाही से शनिवार को किसानों ने टिड्डी दल के आने की सूचना दी जिसके बाद कृषि अधिकारियों ने गांव का दौरा किया। मौसम की मार झेल रहे किसान अब टिड्डी दल से आशंकित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि धनवाही गांव के आस-पास टिड्डियों का दल देखा गया है, वे जिस भी पेड़ में बैठते हैं उसे चट कर जाते हैं।
फसलों को नहीं है खतरा
डीके बारस्कर अनुविभागीय कृषि अधिकारी ने बताया कि ये फसलों को अत्याधिक नुकसान पहुंचाने वाली वह टिड्डी नहीं है जो राजस्थान की ओर से आती है। यह पेंटेड ग्रॉसहॉपर है, यह पश्चिम बंगाल और झारखंड में पाए जाते हैं। यह ज्यादातर अकौआ के पौधों एवं जंगली पौधों को नुकसान पहुंचाता है, कृषि फसलों को नुकसान नहीं पहुंचाता है। उन्होंने बताया कि ये ज्यादा संख्या में नहीं है। कृषि विभाग ने किसानों को इन टिड्डियों से निपटने के लिए कीटनाशक भी प्रदान किए हैं।
मौके पर कृषि अधिकारी
मौके पर पहुंची कृषि अधिकारी मधुअली ने बताया कि ग्रामीणों से टिड्डी दल देखे जाने की जानकारी मिलते ही ग्रामीण विस्तार अधिकारी को भेजा गया था। जानकारी मिली कि यह टिड्डी लोकहष्ट नहीं है पेंटेड ग्रॉसहॉपर है। ये ज्यादातर जंगली पौधों पर ही हमला करते हैं, इनका पसंदीदा अकौआ का पौधा है। हमने कीटनाशक का छिड़काव किया है, जिससे स्थिति काफी नियंत्रण में है। हमने किसानों को भी सावधानियों से अवगत कराया है।


Source link