Chhattisgarh

हाय रे सरगुजा नाचे के साथ हाय रे जिला सूरजपुर नाचे की थीम पर थिरके बृहस्पत सिंह

सूरजपुर। राज्योत्सव पर हाई स्कूल ग्राउंड सूरजपुर परिसर में आयोजित संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रर्दशनी का अवलोकन करने के दरम्यान, स्थानीय कलाकारों से आयोजित कार्यक्रम में हाय रे सरगुजा नाचे के साथ हाय रे जिला सूरजपुर नाचे की थीम पर मादर की थाप पर मुख्य अतिथि विधायक रामानुजगंज और  सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बृहस्पत सिंह स्थानीय कलाकारों के साथ जमकर थिरके।

इस दौरान कलेक्टर इफ्फत आरा, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू,जिला पंचायत सीईओ  लीना कोसम, डीएफओ संजय यादव, नगर पालिका अध्यक्ष  केके अग्रवाल, छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी के सदस्य मोहम्मद इस्माइल खान जनप्रतिनिधी नें  हाय रे सरगुजा नाचे  के साथ ही जिला सूरजपुर नाचे नाचे की थीम पर क्रमवार मादर कि थाप पर  स्थानीय कलाकारों के साथ उपस्थित थे। इस पल को देखकर हर किसी नें राज्योत्सव की खुशी को साझा करने के साथ ही संस्कृति का मान बढाते हुए , कलाकारों का उत्साहवर्धन किया है। 

इस पर कलाकारों ने खुशी जाहिर की तो वहीं मुख्य अतिथि ने कहा कि सूरजपुर के इस कार्यक्रम ने छत्तीसगढ़ और  गृह क्षेत्र की संस्कृति परंपरा का एहसास दिलाया है। इसके पहले मुख्य अतिथि बृहस्पत सिंह,जनप्रतिनिधीयों व जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन की टीम के साथ प्रदेश सरकार से जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन व लाभों के संबंध में आकर्षक  स्टाल लगाया है। उक्त सभी स्टालों पर अवलोकन कर गतिविधियों से वाकिफ होकर कलेक्टर इफ्फत आरा के नेतृत्व में जिले में संचालित गतिविधियों पर सराहना करते हुए जिलेवासियों को राज्योत्सव की बधाई भी दिया है।

कलाकारों को किया स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित

कार्यक्रम के पश्चात राज्योत्सव के अवसर पर प्रस्तुति देने वाले कलाकारों का मुख्य अतिथि बृहस्पति सिंह ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। संध्या कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में कला केंद्र सूरजपुर, मोगरा के फूल टीम कोरबा, संजय सुरीला और टीम अंबिकापुर, शिव तांडव दल, उद्घोषक नरेंद्र, डॉ. राकेश मोहन मिश्र को रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति के लिए और  बेहतर मंच संचालन के लिए कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

Related Articles

Back to top button