बैतूल में साइबर ठगी: मुद्रा लोन के नाम पर ठगे जा रहे लोग, जगह-जगह पर्चे चिपका कर लोन लेने का प्रचार, पुलिस चलाएगी जागरुकता अभियान

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Betul
  • People Are Being Cheated In The Name Of Mudra Loan, Promotion Of Taking Loans By Pasting Pamphlets Everywhere, Police Will Run Awareness Campaign

बैतूल13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुद्रा लोन के नाम पर साइबर फ्राड का मामला बैतूल के चिचोली इलाके में सामने आया है। यहां एक युवक से हजारों रुपए की रकम ऑनलाइन खाते में ट्रांसफर करवा ली गई। ऐसे ही दर्जनों मामले लगातार सामने आ रहे हैं। जिसमें नित्य नए-नए हथकंडे अपनाकर साइबर अपराधी भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं।

मुद्रा योजना लोन के नाम पर ठगी का मामला चिचोली थाना इलाके में सामने आया है। आदर्श धनोरा निवासी युवक सम्मल उईके ने चिचोली में मुद्रा लोन का एक पर्चा चिपका देख कर उस पर छपे मोबाइल नंबर 7049713060 पर 6 अक्टूबर को कॉल किया। उधर से एक युवती ने कॉल अटेंड कर प्रधानमंत्री मुद्रा लोन दिलवाने का भरोसा देकर सम्मल से आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं बैंक पासबुक व्हाट्सएप नंबर 9685008789 नं पर मंगवाए। इसके बाद प्रधानमंत्री मुद्रा एप्रूवल का एक पत्र जारी कर प्रोसेसिंग फीस के नाम पर बारकोड भेजा। जो किसी रामा उईके 8889579526 का था। इस पर 15 सौ रुपए डलवाए। फिर दिनांक 19 अक्टूबर को बीमा के नाम पर 55 सौ रुपए और 5100 रू अकाउंट नंबर 52112078466 पर डलवाए।

इस फ्रॉड का भंडाफोड़ तब हुआ जब एक दुकानदार ने उसे रुपए ट्रांसफर करते देखकर पूछा। तब सारी बात समझ में आई। इस तरह ना जाने कितने लोग फर्जी पर्चे के कारण ठगी का शिकार हो चुके होंगे। चिचोली इलाके में लगभग 1 माह से जगह- गह मुद्रा लोन के नाम पर लोन देने वाले पर्चे चिपके हैं। जिससे लोग ठगे जा रहे हैं। ठगी के शिकार होकर हजारों गंवा चुके होंगे। ठगी का शिकार सम्मल उइके चिचोली पुलिस थाना भी गया था। जहां से उसे बैतूल जाकर शिकायत करो, कहकर वापस लौटा दिया गया।

पुलिस कर रही जागरूक

चिचोली टी आई तरन्नुम खान ने बताया की मुद्रा लोन के नाम पर ठगी के मामले संज्ञान में आए हैं। ऐसे सभी पर्चे जो जगह जगह चिपकाए हैं। उन्हें निकलवाने का काम किया जा रहा है। लोगों को जागरूक करने के लिए उन क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जहां पर्चे चिपकाए गए हैं। पर्चे पर दिए गए नंबर का कॉल इंदौर लग रहा है। जिसकी जांच करवाई जा रही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button