National

बिहार के मोतिहारी जिले में सड़क किनारे मिला नवजात बच्ची का शव

मोतिहारी,27 नवम्बर।जिले के पताही थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आयी है।जहां पताही-नन्हकार रोड पर शनिवार को सड़क किनारे नवजात का शव मिला है।जिस कारण पूरे इलाके में सनसनी मची है।इस ह्रदयविदारक वाक्या को देखने वालों की भारी भीड़ जुट गई।सभी इस नवजात बच्ची के शव को देखकर दुख प्रकट कर रहे है।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर ग्रामीणों से जानकारी जुटाने में लगी है।वहीं नवजात बच्ची शव को लेकर इलाके में कई तरह की बातें की जा रही हैं। घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे सुबह पढ़ने जा रहे थे, तभी किसी बच्चे ने सड़क किनारे नवजात का शव देखा तो शोर मचाया।इस इस संबंध में थाना अध्यक्ष अनुज कुमार ने बताया कि नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button