बिलौआ नगर परिषद की क्रूरता: घायल गोवंश को बांधकर जेसीबी से जंगल में फेंकने जा रहे थे कर्मचारी, लोगों ने विरोध किया तो भागे

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Dabra
- The Workers Were Going To Tie The Injured Cows And Throw Them In The Forest From JCB, When People Protested, They Ran Away.
डबराएक घंटा पहले
गोवंश के लिए तमाम योजनाएं चल रही हैं, लेकिन सरकारी मशीनरी इनकी उपेक्षा करने से बाज नहीं आ रही है। बिलौआ में नगर परिषद की जेसीबी में एक घायल गोवंश को बांधकर जंगल में फेंकने ले जाया जा रहा था। जब गो सेवकों ने देखा तो आक्रोशित हो गए। उनके आक्रोश को देखकर जेसीबी का ड्र्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया। गो सेवकों ने आंतरी थाने में कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है, तो पुलिस ने जेसीबी को जब्त कर लिया है।
गो सेवक संघ आंतरी के सदस्य सुनील बघेल ने बताया कि शाम को आंतरी जौरासी मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास बिलौआ नगर परिषद की जेसीबी के सूपे में एक घायल गोवंश (बैल) को रस्सियों से बांधकर लाया जा रहा था। उसे बंधा देखकर गो सेवकों ने उस जेसीबी को रोका, तो देखा कि वह गंभीर हालत में था। उसके मुंह और आंखों से खून बह रहा था, घायल बैल के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे।

नप अध्यक्ष के निर्देश पर छोड़ने जा रहे
गो सेवकों ने जब घायल गोवंश के सबंध में जेसीबी के कर्मचारी से पूछा तो उन्होंने बताया कि हम नप अध्यक्ष के निर्देश पर इस इसको छोड़ने जा रहे हैं। घायल गोवंश की हालत को देखकर और ग्रामीण भी जमा हो गए। इस पर जेसीबी से आए तीनों कर्मचारी भाग खड़े हुए। गो सेवकों ने कार्रवाई के लिए आंतरी थाने में आवेदन दे दिया है। आंतरी पुलिस ने जेसीबी जब्त कर थाने में रखवा दी है। गो सेवा संघ आंतरी के सुनील बघेल, देवेंद्र, मनीष बघेल, राहुल यादव, आकाश यादव ने थाने में जाकर उक्त व्यक्तियों के खिलाफ शिकायती आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है।
Source link