आर्मी की तैयारी कर रहे छात्र का अपहरण: मेसेज आया 50 हजार रुपए डालो, गेमिंग की लत के कारण साजिश का शक

[ad_1]
27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

उज्जैन के कंचनपूरा क्षेत्र में रहकर आर्मी की तैयारी करने वाले छात्र के अपहरण की खबर से क्षेत्र में सनसनी फेल गई। दो दिन पहले लापता हुआ छात्र के छोटे भाई को मोबाईल पर मैसेज आया कि उसके भाई का अपहरण कर लिया है। 50 हजार रुपए नहीं डालने पर हत्या कर देंगे। रुपए डालने के बाद भी वह नहीं लौटा तो परिजनों ने माधवनगर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
उज्जैन से करीब 35 किमी दूर नांदेड़ का रहने वाल 20 वर्षीय नितेश माधव कॉलेज में बीए फायनल का छात्र है। वह यहाँ रहकर आर्मी की तैयारी भी कर रहा था। 12 अक्टॅूबर से वह घर नहीं लौटा। शुक्रवार को उसके छोटे भाई विकास के मोबाईल पर अज्ञात व्यक्ति का मैसेज आया कि नितेश का अपहरण कर लिया है। 50 हजार रुपए नितेश के खाते में डालों नहीं तो उसे मार देंगे। मैसेज मिलते ही परिवार ने रुपए डाल दिए, लेकिन नितेश नहीं आया फिरौती के लिए अपहरण का पता चलते ही पुलिस एक्शन में आ गई। सूत्रों की माने तो नितेश को गेमिंग की लत थी और अब पुलिस इसी एंगल से जांच कर रही है।
गेमिंग की लत का शक-
सूत्रों की माने तो नितेश मोबाईल गेम की लत में पड़ चूका था जिसके चलते उसने कुछ उधारी भी कर ली थी । पुलिस को शक है कि संभवत: गेमिंग के चक्कर में ही अपहरण की साजिश रची गई है। परिजनों को डराने के लिए वीडियो भी भेजा जिसके बाद नितेश के खाते में रुपए डाल दिए। बावजूद वह नहीं लौटा।
हर बिंदु पर जांच मामले की गंभीरता से जांच कर रहे
टीआई मनीष लोधा ने बताया की मोबाईल पर अपहरण कर 50 हजार रुपए डालने का मैसेज आया। नितेश के खाते में रुपए डालने पर भी वह नहीं लौटा। मामले में हर बिंदू पर जांच कर रहे है। जल्द ही पुरे मामले का सच सामने होगा।
Source link