Chhattisgarh

बिलासपुर: स्कूटी सवार छात्र ने महिला को मारी टक्कर, खुद भी गिरा सड़क पर; बगल से गुजर रही बस ने कुचला सिर

बिलासपुर। स्कूटी सवार 13 साल के छात्र ने महिला को टक्कर मार दी, जिसके बाद सड़क पर वह खुद भी गिर गया। इसी दौरान नाबालिग का सिर साइड से गुजर रही बस के पहिए के नीचे आ गया, जिससे नाबालिग की मौत हो गई। हादसा CCTV कैमरे में कैद हो गया है। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

बिलासपुर में रॉन्ग साइड से ओवरटेक करने के चक्कर में चली गई नाबालिग की जान। - Dainik Bhaskar

जानकारी के मुताबिक करबला कोदू चौक निवासी अरमान हसन सराफा का काम करता है। वह फेरी लगाकर गहने बेचता है। मंगलवार दोपहर एक रिश्तेदार महिला अस्पताल गई थी, जिसे लेने के लिए उसका बेटा रिजवान हसन उर्फ रिज्जू (13) स्कूटी लेकर घर से निकला था, लेकिन दयालबंद मेन रोड पर बस को रॉन्ग साइड से ओवरटेक करते वक्त यह हादसा हो गया।

हादसे में महिला को भी चोट आई है। वहीं, बस ड्राइवर को समझ ही नहीं आया कि नाबालिग लड़का पहिए के नीचे कैसे आ गया। घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई, जिससे वहां जाम की स्थिति बन गई और वाहनों की कतार लग गई। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात बहाल कराने में जुट गई।

इसके बाद बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।

घटना के बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर जांच शुरू की। इसी दौरान पता चला कि पास की दुकान में CCTV कैमरा लगा है। पुलिस ने CCTV फुटेज निकाला और जांच की। इसके बाद पता चला कि ओवरटेक के चक्कर में हादसा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button