पूरी सड़क हमारी है, जहां से जाना है जाओ!: चांद-खमरा मार्ग की मुख्य सड़क पर व्यापारी सुखा रहे मक्का की फसल, आवागमन में हो रही परेशानी, वीडियो आया सामने

[ad_1]
छिंदवाड़ा13 मिनट पहले
एक तरफ पूरे प्रदेश में खराब सड़क को लेकर सियायत मची हुई है, वहीं छिंदवाड़ा में खराब सडक़ के अलावा कुछ ऐसी सडक़ भी है जो अच्छी तो है लेकिन इनमें आवागमन करना जान जोखिम में डालने जैसा है, जी हां कुछ ऐसा ही नजारा चांद खमरा मार्ग पर सटोटी के पास सामने आया है, जहां पर कुछ व्यापारियों ने मुख्य सडक़ पर मक्का सुखा रहे है, बकायदा राहगीरों की सुरक्षा नियमों की अनदेखी करते हुए एक तिहाई सडक़ पर इन व्यापारियों ने सडक़ पर मक्के की फसल को सूखने के लिए डाल दी है ऐसे में यहां से गुजरने वाले राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है।
सडक़ चौड़ी है लेकिन सडक़ के एक हिस्से पर मक्के का ढेर लगा हुआ है जिसके कारण आधी से भी कम सडक़ और पटरी के सहारे यह मार्ग पर आवागमन जारी है। ऐसे में आमने-सामने से आने वाले वाहनों को काफी परेशानी हो रही है। कभी कभार इस मार्ग पर हादसे भी हो जाते है, लेकिन जिम्मेदार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे है।
हादसे का कारण ना बन जाए मनमानी
एक तरफ पुलिस सडक़ हादसों को रोकने के लिए लगातार लोगों को हेलमेट लगाकर बाईक चलाने के लिए प्रेरित कर रही है तो दूसरी तरफ मुख्य सडक़ पर जगह-जगह इस तरह से अतिक्रमण किया जा रहा है, ऐसे में राहगीर कभी भी रात वे रात हादसे का शिकार हो सकते है।
सडक़ पर इस तरह के अतिक्रमण के विरूध्द पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि सडक़ हादसे की आशंका कम हो सके।
सबसे व्यस्ततम है मार्ग, 24 घंटे जारी रहता है आवागमन
जिस सडक़ पर इस तरह से मक्का सुखाई जा रही है, वह 24 घंटे व्यस्त रहता है। गौर तलब हो कि चौरई और इस क्षेत्र के लोग अक्सर इसी मार्ग से नागपुर जाते है। मुख्य सडक़ के यह हाल है तो समझा जा सकता है कि ग्रामीण क्षेत्रों के क्या हाल होंगे।
ट्राफिक डीएसपी ने दिए टीआई को दिशा निर्देश
इस सारे मामले को संज्ञान में लाने के बाद यातायात डीएसपी सुदेश सिंह ने चांद थाना प्रभारी को इस मामले पर कार्रवाई कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।
Source link