बिलासपुर में डायल 112 की टीम ने रास्ते में ही वाहन में कराई सुरक्षित डिलीवरी

बिलासपुर। जिले में डायल 112 की टीम ने एक बार फिर से अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया। थाना कोनी क्षेत्र के सेंदरी बस स्टैंड के पास एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर डायल 112 की टीम ने रास्ते में ही वाहन में सुरक्षित डिलीवरी कराई। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया गया है कि महिला के परिजनों ने डायल 112 पर कॉल किया था और मदद की गुहार लगाई थी। डायल 112 की टीम ने तत्काल वाहन भेजकर महिला को अस्पताल ले जाने के लिए वाहन में बैठाया। लेकिन रास्ते में ही महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी और वाहन को रोकना पड़ा। डायल 112 की टीम ने तत्काल वाहन में ही सुरक्षित डिलीवरी कराई और जच्चा-बच्चा दोनों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया।
इस घटना के बाद प्रसूता महिला और उनके परिजनों ने डायल 112 की टीम की सराहना की है और उनका आभार व्यक्त किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर श्री रजनेश सिंह ने भी डायल 112 की टीम की प्रशंसा की है और उन्हें पुरस्कृत किया है।
बिलासपुर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी आपात स्थिति में डायल 112 पर कॉल करें और पुलिस की मदद लें।