Chhattisgarh
CG BREAKING : अविश्वास प्रस्ताव से पहले ही नगर पंचायत उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा…

लोरमी । भाजपा सरकार बनने के बाद कई नगर पंचायत समेत नगरीय निकायों में उठा पटक की राजनीति चल रही है। कई स्थानों पर अविश्वास प्रस्ताव के चलते कांग्रेस पार्टी के नगर पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्षों को अपना पद छोड़ना पड़ रहा है। वहीं कई स्थानों पर त्याग पत्र का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी कड़ी में अब कांग्रेस से लोरमी नगर पंचायत उपाध्यक्ष अनुराग दास ने अपना इस्तीफा सौंपा है।
बता दें कि लोरमी नगर पंचायत उपाध्यक्ष अनुराग दास वार्ड क्रमांक 3 के पार्षद थे, उन्होंने भाजपा के अविश्वास प्रस्ताव के पहले ही नगर पंचायत उपाध्यक्ष पद से आज सीएमओ लालचंद चंद्राकर को इस्तीफा सौपा है। जानकारी के मुताबिक भाजपा के 8 पार्षद तो वहीं कांग्रेस के 6 और जोगी कांग्रेस के एक पार्षद मौजूद हैं। हालांकि यह घटना अब राजनीतिक गलियारों में जोरदार चर्चा का विषय बना हुआ है।

Follow Us