बिलासपुर पुलिस की मुहीम ’’चेतना’’: आमजनों के गुम हुए कीमती मोबाइल किए गए वितरण

बिलासपुर, 7 अगस्त 2025: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर आमजनों के गुम हुए कीमती मोबाइल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में एसीसीयू (साइबर सेल) बिलासपुर द्वारा आम जनों के गुम हुए 220 नग मोबाइल कीमती लगभग 50 लाख रुपये बरामद कर संबंधितों को सौंपे गए।

एसीसीयू बिलासपुर द्वारा चलाए गए चेतना अभियान के तहत छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों सहित मध्य प्रदेश, झारखंड, उड़ीसा और महाराष्ट्र से करीब 220 नग मोबाइल बरामद किए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा मोबाइल धारकों को वापस प्रदान किए गए।
गुम हुए मोबाइल वापस पाने वाले व्यक्तियों ने बिलासपुर पुलिस के इस चेतना अभियान की सराहना करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) सहित बिलासपुर पुलिस के सभी अधिकारी कर्मचारियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम के दौरान एसीसीयू बिलासपुर में पदस्थ उप निरीक्षक प्रभाकर तिवारी द्वारा वर्तमान में प्रचलित सायबर ठगी के नए प्रारूप डिजिटल अरेस्ट, सेक्सटार्सन, वॉट्सएप्प की डी.पी. बदलकर ठगी करने, बिटकॉइन, दुरिजम प्लॉन के नाम पर, कस्टमर केयर के नाम पर, ऑनलाईन लोन एप्प व अन्य तरीकों से किए जाने वाले अद्यतन ठगी के बारे में जानकारी और बचने के उपाय साझा किए गए।
गुम हुए मोबाइल की बरामदगी में ए.सी.सी.यू. बिलासपुर प्रभारी निरीक्षक अजहर उद्दीन और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। टीम में प्र.आर. आतिश पारिक, राहुल सिंह, आरक्षक राघवेन्द्र साहू, प्रशांत राठौर, प्रशांत सिंह, विकास राम, मुकेश वर्मा, सतीश भारद्वाज, नवीन एक्का, दीपक यादव और ए.सी.सी.यू. की सम्पूर्ण टीम शामिल थी।