Chhattisgarh

पंच संतन यादव वार्ड नंबर 13 की नालियों का सफाई करते हैं, पंचायत द्वारा सफाई की कोई व्यवस्था नहीं की जाती

दुर्ग जिला अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के जनपद पंचायत धमधा के ग्राम पंचायत नारधा में सभी गली मोहल्ले की बजबजाती नालियों को देखकर हर कोई यही सोचता है कि इतनी बड़ी गांव में आखिर पंचायत के जनप्रतिनिधि क्या करती है?

वार्ड नंबर 13 के पंच संतन यादव अक्सर अपने मोहल्ले की बजबजाती नालियों की सफाई करते हैं। पंचायत द्वारा सफाई की व्यवस्था नहीं की जाती। पिछले पंचवर्षी में भी कुछ वार्डों के ही नालियों की सफाई की गई थी जिसमें सफाई के नाम से लाखों रुपए का भ्रष्टाचार किया था। गांव में घर-घर से कचरा उठाने कर्मचारी की व्यवस्था है लेकिन कचरा वाहन कभी कभार ही गांव में घूमती है। उसके लिए पंचायत द्वारा 20 रुपए सफाई टैक्स वसूल की जा रही है।

सफाई टैक्स नहीं देने वालों को सहकारी राशन दुकान से राशन नहीं देने तुगलकी फरमान भी जारी किया गया था। गांव वालों के विरोध के कारण इस आदेश को वापस लिया था किन्तु 20 रुपए सफाई टैक्स अभी भी वसूलने की जानकारी मिली है।

https://youtube.com/shorts/w0d7E2NUhttps://youtube.com/shorts/CFpAxb8kZWI?si=hzixakaBJ1Ok-xZpxCs?si=5x_wUZqQ1e8D-UZj

Related Articles

Back to top button