बिलासपुर जिले में विशेष अभियान चलाकर कुल 85 वारंटीओं को किया गया गिरफ्तार

बिलासपुर ,09 जनवरी I जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर स्थाई वारंटीओं का धरपकड़ करने का निर्देश दिया गयाl जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर राजेंद्र कुमार जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल शर्मा , नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन बिलासपुर संदीप कुमार पटेल, के नेतृत्व में दिनांक 7 जनवरी 23 की रात्रि से विशेष अभियान चलाकर शहर के सभी थाना प्रभारियों द्वारा निम्नांकित संख्या में गिरफ्तारी एवं स्थाई वारंटीओं को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है

थाना गिरफ्तारी स्थाई
सकरी 10 01
कोटा 02 01
कोनी 04 –
सिविललाइन 08 –
तोरवा 05 01
तखतपुर 05 –
रतनपुर – 02
हिर्री – 01
सरकंडा 13 06
सिरगिट्टी 03 01
कोतवाली 07 02
बिल्हा 03 –
महिला थाना 01 –
पचपेड़ी 02 –
सीपत 06 01

जिला बिलासपुर पुलिस द्वारा कुल 69 गिरफ़्तारी वारंट एवं 16 स्थाई वारंट कुल 85 वारंट तमिल किया गया I

Related Articles

Back to top button