बिलासपुर: कोल इंडिया निदेशक डॉ. विनय रंजन के प्रवास का दूसरा दिन — महिला संचालित पहली डिस्पेंसरी का निरीक्षण, HR अधिकारियों के साथ संवाद

बिलासपुर। कोल इंडिया लिमिटेड के निदेशक (मानव संसाधन) डॉ. विनय रंजन ने अपने एसईसीएल प्रवास के दूसरे दिन बुधवार को वसंत विहार स्थित कोल इंडिया की पहली पूर्णत: महिला स्टाफ द्वारा संचालित डिस्पेंसरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सकों एवं मेडिकल टीम से बातचीत कर सेवा सुविधाओं की जानकारी ली और इस पहल को कोल इंडिया परिवार के लिए प्रेरक और अनुकरणीय बताया। उन्होंने कहा कि महिला कर्मियों द्वारा संचालित यह डिस्पेंसरी संगठन में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण उदाहरण है।

डॉ. रंजन ने इसके पश्चात एसईसीएल मानव संसाधन निदेशालय के विभागाध्यक्षों एवं अधिकारियों के साथ संवाद सत्र में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए युवा अधिकारियों को सदैव अपडेट रहने, सीखते रहने तथा संवेदनशीलता और सहयोग की भावना के साथ कार्य करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि मानव संसाधन विभाग संगठन की नींव है, इसलिए हर अधिकारी को संतुलित दृष्टिकोण व दक्षता के साथ अपनी भूमिका निभानी चाहिए।
मुख्यालय आगमन पर उन्होंने एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हरीश दुहन से शिष्टाचार भेंट कर मानव संसाधन से जुड़े विषयों पर चर्चा भी की। दौरे के दौरान एसईसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) बिरंची दास सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख एवं तकनीकी सचिव अजीत पोनन्ना भी उनके साथ मौजूद रहे।
डॉ. रंजन का यह प्रवास संगठन के मानव संसाधन प्रबंधन और महिला आधारित कार्य संरचना को नई ऊर्जा प्रदान करने वाला माना जा रहा है।




