National

बिलारी के सैफपुर जगना में पेड़ से लटका मिला महिला का अर्धनग्न शव

0.परिजनों ने रंजिश के चलते हत्या करने का लगाया आरोप, गांव के ही व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

मुुरादाबाद,8 अक्टूबर। मुरादाबाद के बिलारी कोतवाली क्षेत्र के गांव सैफपुर जगना में शुक्रवार दोपहर गन्ने के खेत के किनारे महिला का अर्धनग्न अवस्था में शव पेड़ पर लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई हैं।

शुक्रवार को बिलारी कातवाली पुलिस को सूचना मिली कि गांव के भगत सिंह के गन्ने के खेत के किनारे पेड़ पर महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में लटका हुआ मिला। परिजनों के मुताबिक भागवती गुरुवार की शाम के समय किसी काम से अपने खेत पर गई थी जो वापस नहीं लौटी काफी ढूंढने पर कोई पता नहीं लग सका। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसकी पहचान कराई तो ज्ञात हुआ कि मृतका कोतवाली बिलारी के सैफपुर जगना निवासी अतर सिंह की पत्नी भागवती (60 वर्षीय) है। सूचना मिलने के बाद परिजन घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा तो परिजनों ने काफी देर तक शव नहीं उठाने दिया। उनका कहना था कि मृतका के बेटे नोएडा में प्राइवेट जाब करते हैं और वह नाती पोतों के साथ गांव में जीवन व्यतीत कर रही थी। ग्रामीणों के समझाने पर वह शव उठवाने पर तैयार हुए। मृतका भागवती के दो बेटे सुनील और सुरजीत के अलावा चार बेटियां हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।


पुलिस का कहना है कि मौत का कारण पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही पता चल जाएगा। मामला संदिग्ध बताया जा रहा है। वहीं मृतका के पुत्र सुरजीत की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि दो दिन पहले गांव के ही मेघ सिंह पुत्र मटरू के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसकी रंजिश के चलते उसने हत्या कर दी होगी। जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button