बिलाबॉन्ग स्कूल का मामला: महिला कर्मचारी ने दूसरे दिन माना- ‘नेहरू नगर से कलियासोत नहर के बीच हुआ था बच्ची से दुष्कर्म’

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- The Female Employee Admitted On The Second Day ‘The Girl Was Raped Between Nehru Nagar To Kaliasot Canal’
भोपाल37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

चार सवाल- मासूम बच्ची के साथ हुए घिनौने अपराध के बीच लीपापोती से जुड़ेे 4 सवालों के जवाब मिलना चाहिए…।
- 60 दिन तक सीसीटीवी फुटेज रखने का नियम है तो स्कूल ने 4 दिन में क्यों डिलीट कर दिया?
- घटना के तुरंत बाद स्कूल बस को मैकेनिक के पास क्यों भेजा?
- महिला स्टाफ की मौजूदगी के बावजूद ऐसी घटना कैसे हो गई?
- मामले को महिला थाने क्यों भेजा, रातीबड़ थाने में क्यों नहीं दर्ज किया?
साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ बिलाबाॅन्ग स्कूल की बस में दुष्कर्म मामले में मंगलवार को बस ड्राइवर हनुमंत जाटव और बस में मौजूद दीदी उर्मिला को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पूछताछ में महिला कर्मचारी उर्मिला ने माना है कि ड्राइवर ने नेहरू नगर से कलियासोत नहर के बीच थर्ड लास्ट स्टॅाप के बाद बच्ची के साथ गलत काम किया गया था। तब बच्ची के अलावा दो और बच्चे उसमें मौजूद थे।
उसका कहना है कि बच्ची खेलते हुए ड्राइवर के पास पहुंची, तभी उसने बच्ची के साथ गलत काम किया। यह सब घटनाक्रम एक मिनट में हुआ। हालांकि दीदी का कहना है कि पानी की बोतल से कपड़े गीले होने पर उसी ने बच्ची के कपड़े बदले थे। इधर, पुलिस ने मैकेनिक के यहां से बस जब्त की है।
स्कूल का कहना है कि घटना के अगले दिन बस में तकनीकी खराबी होने के कारण उसे मैकेनिक को दिया गया था। पुलिस स्कूल से बस के सीसीटीवी के फुटेज मांग रही है, जबकि स्कूल का कहना है कि वे 3-4 दिन बाद रिकॉर्डिंग डिलीट कर देते हैं। पुलिस अब आईटी एक्सपर्ट की मदद से डाटा रिट्रीव करेगी।
पुलिस जीपीएस डाटा भी कलेक्ट कर रही है। इससे पता चलेगा कि स्टाप के अलावा बस किन-किन स्थानों पर कितने समय तक रुकी। यह भी देखा जा रहा है कि और भी कोई पीड़ित बच्ची है क्या? आरोपी ने भी घटना करना स्वीकार किया है।
पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर का कहना है कि अभी बच्ची काफी सहमी हुई है। उसके सामान्य होने के बाद काउंसलिंग की जाएगी। इसके बाद कोर्ट में 164 के बयान दर्ज कराने पर विचार किया जाएगा। मामले में बच्ची की मां फरियादी हैं।
600 वर्गफीट में बना दुष्कर्म के आरोपी का तीन कमरों का घर तोड़ा
बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी बस ड्राइवर हनुमंत जाटव का मकान मंगलवार शाम को प्रशासन ने तोड़ डाला। दोपहर में प्रशासन की टीम ने जाटव के घर का मुआयना किया। जाटव ने बसंत कुंज के समीप स्थित झुग्गीबस्ती में करीब 600 वर्गफीट में 3 कमरों का मकान बना रखा था।
बस्ती के बाकी मकान भी सटे हुए बने हैं। 30 लोगों के अमले के साथ शाम 4 बजे मौके पर पहुंचे और मजदूरों ने घन चलाकर दो घंटे में मकान को धराशायी कर दिया। आरोपी के परिजन को रिश्तेदारों के घर में शिफ्ट कर दिया गया है। प्रशासन पिछले 5 साल में शहर में 200 आरोपियों के मकान तोड़ चुका है।
घिनौने अपराध के बाद सबक… पुलिस कपड़े बदलने की एसओपी लेगी, प्रशासन स्कूल बसों का मुआयना करेगा… पुलिस कमिश्नर देऊस्कर के मुताबिक पुलिस स्कूल से बच्चों के कपड़े बदलने की एसओपी लेगी। प्रशासन एक बार फिर शहर के सभी स्कूल बसों की जांच का अभियान चलाएगा।
उड़नदस्ते स्कूल बसों की फिटनेस, सीसीटीवी और रिकॉर्डिंग की जांच करेंगे। कलेक्टर लवानिया ने सभी एसडीएम और डीईओ को निर्देश दिए हैं कि यह जांच लगातार की जाए। स्कूलों में लड़कियों और छोटे बच्चों के लिए अलग-अलग बाथरूम हो और वहां महिला स्टाफ तैनात रहे।
मंत्रियों के बयान…गृहमंत्री बोले – स्कूल ने लीपापोती की
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि स्कूल प्रबंधन ने मामले में लीपा-पोती करने की कोशिश की है। स्कूल प्रबंधन की भूमिका की जांच की जाएगी।
परिवहन मंत्री ने कहा- हर महीने जांचेंगे स्कूल बसें…
गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि प्रदेश में सभी स्कूल बसों की मंथली जांच की जाएगी। सीसीटीवी कैमरे चैक किए जाएंगे। इसी महीने से बसों में पैनिक बटन लगाना अनिवार्य होगा।
स्कूली शिक्षा मंत्री का बयान- जांच कमेटी बना दी है…
इंदर सिंह परमार ने कहा कि हमने जांच कमेटी बना दी है, जो 7 दिन में रिपोर्ट देगी। ये स्कूल की लापरवाही, पालक शिक्षक संघ की शिकायतों पर हुई कार्रवाई की जांच करेगी।
Source link