बिना बिल की दवा सहित एक गिरफ्तार…: आगरा की सस्ती दवा बाजार में खपाकर लोगों की जान से कर रहा था खिलवाड़

[ad_1]

ग्वालियरएक घंटा पहले

नकली दवा के साथ पकड़ा गया आरोपी

ग्वालियर में बगैर बिल के शहर के क्लीनिक व अस्पतालों में दवा खपाने वाले के खिलाफ क्राइम ब्रांच व ड्रग विभाग ने कार्रवाई कर एक आरोपी को पकड़ा है। उससे लाखों रुपए कीमत की दवा बरामद की है। क्राइम ब्रांच अब पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में जुट गए है। यह दवा वह आगरा से लेकर आता था।

इसका न तो बिल होता था न ही प्रमाण पत्र होता था कि यह दवा असली है। पकड़ी गई दवा में हार्ट पेशेंट, किडनी पेशेंट, मनोरोगियों को दी जाने वाली दवाएं थीं। दवा के नकली होने की आशंका है। वहीं ड्रग विभाग जांच कर पता लगा रही है कि कहीं यह दवा नकली तो नहीं।

आरोपी से बरामद की गई दबाएं

आरोपी से बरामद की गई दबाएं

क्राइम ब्रांच एएसपी राजेश डंडोतिया ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि शहर में आगरा के रास्ते दवा खपाई जा रही है और इनका कोई बिल भी नहीं होता है। सूचना पर क्राइम ब्रांच टीआई दामोदर गुप्ता, एएसआई दिनेश सिंह तोमर को सूचना की तस्दीक व कार्रवाई के लिए टीम बनाने के निर्देश दिए। जिस पर क्राइम ब्रांच ने मनोज गोयल पुत्र गोपालदास गोयल निवासी मेवाती मौहल्ला बहोड़ापुर को दवा सप्लाई के लिए जाते समय पकड़ लिया और उससे पूछताछ की और दवाओं के बिल मांगे तो उसके पास दवाओं का कोई बिल नहीं मिला है।

अस्पतालों व क्लीनिक पर होती थी सप्लाई

पूछताछ में पता चला है कि उसके द्वारा दवाएं शहर के निजी अस्पतालों व क्लीनिक पर खपाई जाती है और कीमत सस्ती होने पर यह आसानी से खप रही है। अब क्राइम ब्रांच की टीम दवाओं की जांच के लिए ड्रग विभाग को सूचना दी है। जिससे पता चल सके कि दवा नकली है या असली। साथ ही क्राइम ब्रांच पता लगा रही है कि अगर दवा नकली है तो टैक्स चोरी के लिए उन्हें बगैर बिल के खपाया जा रहा है।

गोदाम में मिली लाखों की दवा

पुलिस ने पूछताछ के बाद मनोज गोयल द्वारा बताए गए गोदाम पर दबिश देकर लाखों रुपए की दवा बरामद की है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button