Chhattisgarh
Raipur News : अज्ञात मोटरसाइकिल का मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस….

रायपुर ,22 अप्रैल । महादेव मुक्ति लक्ष्मण झुला गेट के पास खड़ी मोटरसाइकिल को अज्ञात चोर चुरा ले गए। ये चोरी का मामला दीनदयाल उपाध्यय नगर थाना का है। पुलिस ने बताया कि अज्ञात चोर ने गोपाल साहू की हीरो स्पलेण्डर प्लस को महादेव मुक्ति लक्ष्मण झुला गेट के पास चुरा लिया।पुलिस ने चोरी की रिपोट दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।
Follow Us