बिजली से जुड़ी काम की खबर: भोपाल में छुट्टी वाले दिनों में भी खुलेंगे काउंटर, जमा कर सकेंगे बिल

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Counters Will Open In Bhopal Even On Holidays, Electricity Bills Can Be Deposited; Online Facility As Well
भोपाल22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भोपाल में छुट्टी वाले दिन 5 अक्टूबर, 8 अक्टूबर और 9 अक्टूबर को भी बिजली के बिल जमा हो सकेंगे। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने इन तीनों दिनों में बिल भुगतान केंद्र खुले रखने का निर्णय लिया है। उपभोक्ता ऑनलाइन तरीके से भी भुगतान कर सकते हैं। बता दें कि 5 अक्टूबर को दशहरा, 8 अक्टूबर को शनिवार और 9 अक्टूबर को रविवार है। इसके चलते सरकारी छुट्टी रहेगी, लेकिन कंपनी ने सभी बिल भुगतान केंद्र खुले रखने का निर्णय लिया है।
यहां जमा करा सकेंगे बिल
भोपाल शहर वृत्त के अंतर्गत चारों शहर संभाग पश्चिम, पूर्व, दक्षिण व उत्तर संभाग के अंतर्गत सभी जोनल कार्यालय, दानिश नगर, मिसरोद और मंडीदीप में बिल भुगतान केंद्रों को छुट्टी के दिन भी सामान्य कार्य दिवस की तरह खोलने का फैसला लिया गया है। उपभोक्ता राजधानी के जोनल ऑफिस में कैश काउंटरों पर बिल भुगतान और भोपाल शहर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित एटीपी मशीन में भी बिल भुगतान कर सकते हैं।
ऑनलाइन पेमेंट जमा करने की सुविधा भी
इसके अलावा बिलों के भुगतान की सुविधा एमपी ऑनलाइन, कॉमन सर्विस सेंटर, कंपनी के पोर्टल portal.mpcz.in, नेट बैंकिंग जैसे क्रेडिट/डेबिट कार्ड, यूपीआई, ईसीएस, बीबीपीएस, कैश कार्ड एवं वॉलेट समेत विभिन्न एप के माध्यम से भी बिल जमा कराए जा सकते हैं।
Source link