बिजली सप्लाई के गलत शेड्यूल से किसान परेशान: किसान बोले- शेड्यूल की वजह से सो नहीं पा रहे

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • Farmers Demand To Change The Timing Of Agriculture Electricity Distribution, Farmers Said – Are Unable To Sleep Due To The Schedule

रतलाम35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा सिंचाई के लिए जारी किए गए नए शेड्यूल ने किसानों की रातों की नींद छीन ली है। रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के गांव में रात्रि 10:00 से 2:00 तक 4 घंटे कृषि फीडर की बिजली सप्लाई की जाती है। उसके बाद सुबह 6:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक पुनः सिंचाई के लिए बिजली सप्लाई की जाती है। जिसके कारण किसान को सुबह 6:00 बजे के पूर्व फिर खेत पर पहुंचना होता है । ऐसे में किसान बिना सोए ही पूरी रात खेत पर ही गुजारने को मजबूर है। किसानों की समस्या को लेकर युवा किसान संघ और ग्रामीण क्षेत्र के किसानों ने विद्युत वितरण कंपनी के एसई से मुलाकात कर कृषि के लिए विद्युत वितरण का समय बदलने की मांग की है।

सर्द रातों में अपने खेतों की सिंचाई के लिए परेशान हो रहे किसानों ने बताया कि कृषी कार्य हेतु जो बिजली मिल रही है। उसका समय रात्रि 10 बजे से 2 तक है। जब किसान रात्रि 2 बजे के बाद घर जाकर सोता ही है की उसके बाद पुनः सुबह 6 बजे लाईट आ जाती है , जो दोपहर 12 बजे तक चलती है। ऐसी परिस्थिति में किसान 3 घंटे भी ठीक से नहीं सो पा रहा है। वहीं, प्रतिदिन ठन्ड का प्रकोप भी बढता जा रहा है । रात में कई बार लाईट ट्रिपीग भी हो रही है। जिससे किसानों की मोटर व स्टार्टर जल रहे है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button