बिजली विभाग के पेंशनर एसोसिएशन का धरना: दूसरे राज्यों की तुलना में कम DA और पुरानी पेंशन की मांगें भी पूरी नहीं हो रही

[ad_1]

विदिशा8 घंटे पहले

आज विदिशा में अपनी 11 सूत्रीय मांगो को लेकर बिजली विभाग के पेंशनर एसोसिएशन के सदस्यों ने MPSEB कार्यालय में 1 दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। पेंशनरों ने बताया कि अन्य राज्यों के मुकाबले मध्यप्रदेश में पेंशनरों का डीए बहुत कम है। छत्तीसगढ़ में केंद्र के बराबर डीए दिया जा रहा है जबकि मध्यप्रदेश में 22 फीसदी डीए है।

बिजली विभाग के पेंशनर एसोसिएशन के मप्र अध्यक्ष रविचंद मढैया ने बताया कि जल्दी ही सरकार इस पर गौर नहीं करती तो प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जाएगा और उसके बाद सरकार से लड़ने हमारे पास तमाम अन्य विकल्प मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि बिजली कंपनी उन्हें 6 परसेंट दिए देने तैयार है लेकिन मध्यप्रदेश सरकार यह नहीं होने दे रही है।

पेंशनर एसोसिएशन की प्रमुख मांगें

1. राज्य शासन के अनुरुप 6% एवं केन्द्र के समान 38% तथा समय-समय पर दी जा रही महंगाई राहत अविलंब आदेश किया जाए

2. छटवे वेतनमान का 32 माह का एवं सांतवे वेतनमान का 27 माह का एरियर्स अविलंब दिया जाए

3. पेंशनर्स को केन्द्र शासन अनुरुप रु. 1000/- प्रतिमाह चिकित्सा भत्ता दिया जाए

4. धारा 49 को विलोपित किया जाए

5. पेंशनर्स को 20% वृद्धि 70 वर्ष की आयु पूर्ण होते ही प्रदान की जाए

6. पेशनर्स को प्रतिमाह 1 तारीख को पेंशन का भुगतान सुनिश्चित की जाए

7. नई राशन योजना बंद कर पुरानी पेंशन बहाल की जाए

8. 25% फ्री बिजली सुविधा पुनः बहाल की जाए

9. प्रतिवर्ष 30 जून को सेवा निवृत पेंशनरों को न्यायलय के आदेश के परिपालन में एक अतिरिक्त वेतनवृद्धि दी जाए

10. सातवे वेतनमान की विसंगति 4400 ग्रेड पे स्केल का अग्रवाल समिति की सिफारिस पर राज्य शासन के अनुरुप कर्मियों / पेंशनर्स का लाभ दिया जाए

11. लंबित जी टी आई एस / जी एस एल आई/ कम्यूटेंशन का शीघ्र भुगतान किया जाए।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button