बिजली मेंटेनेंस का शेड्यूल: बैतूल के कोसमी उपकेंद्र में एक दिन और बैतूल बाजार में दो दिन होगी बिजली कटौती

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Betul
  • There Will Be Power Cut For One Day In Kosmi Sub centre Of Betul And Two Days In Betul Market

बैतूल7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

9 अक्टूबर को बैतूल के कोसमी उपकेंद्र में बिजली बंद रखी जाएगी जबकि बैतूल बाजार में दो दिन बिजली कटौती किए जाने का फैसला किया गया है। बिजली विभाग ने आज इसके लिए सूचना जारी कर उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है।

बैतूल शहर के जोन 1 के सहायक यंत्री के मुताबिक रविवार को 33/11 केवी उपकेंद्र कोसमी के तहत आने वाले क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चार घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इससे उप केंद्र से निकलने वाले सभी फीडर जिनमे औद्योगिक क्षेत्र, सोनाघाटी, पॉलीटेक्निक कालेज,खकरा जामठी सांवरिया नगर शामिल है में बिजली बंद रखी जाएगी।

उधर बैतूलबाजार नगर में बिजली लाइन का मेंटनेंस करने के लिए 8 और 9 अक्टूबर को बिजली कटौती की जाएगी। बैतूलबाजार विद्युत वितरण केंद्र के सहायक यंत्री एके डिगरसे ने बताया कि नगर में विद्युत लाइन का मेंटेनेंस और झाड़ियों की कटाई की जाना है। इसके लिए 8 और 9 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रखी जाएगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button