बिजली बंद: तेज बारिश में 11 केवी के 8 फीडर फाल्ट, प्रगति नगर में 16 घंटे बंद रही बिजली

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- 8 Feeder Faults Of 11 KV Due To Heavy Rain, Electricity Remained Closed For 16 Hours In Pragati Nagar
खंडवाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
शहर में गुरुवार रात तेज बारिश के कारण शहर के 11 केवी के आठ फीडर फाल्ट हो गए। इस कारण शहर के कई क्षेत्रों में 5 से 16 घंटे तक बिजली बंद रही। बिजली का फाल्ट होने से पानी सप्लाई भी प्रभावित हुई। प्रगतिनगर-गणेशतलाई क्षेत्र में रात 10 बजे बंद हुई बिजली, 16 घंटे बाद हुई बहाल हुई। इस दौरान शुक्रवार को सुबह पूरे क्षेत्र रविंद्र नगर, शंकर नगर, मिशन कंपाउंड में पानी की सप्लाई तक नहीं हो सकी।
वहीं सिविल लाइन क्षेत्र में शांतिनगर, केशवकुंज एरिया में रात 10 बजे बंद हुई बिजली सुबह 3.30 बजे आई। हरिगंज में बारिश के दौरान वोल्टेज डाउन हो गया। सुबह 5 बजे हरिगंज क्षेत्र में वोल्टेज सही हुआ। बजरंग चौक क्षेत्र में रात 10 से 2 बजे तक बिजली बार-बार बंद होती रही। बिजली कंपनी के इंजीनियर विश्वजीत झा ने बताया बिजली बंद होने की 80 शिकायतें दर्ज हुई हैं। जिसका निराकरण किया जा रहा है।
Source link