Uncategorized

बिजली खंभे पर काम करते समय गिरा कर्मचारी, इलाज के दौरान हुई मौत

मुरैना। मुरैना में बिजली खंभे से गिरने से बिजली कर्मचारी की मौत हो गई। हादसा मुरैना जिले के मुरैना सर्कल के अंतर्गत गणेशपुरा वितरण केंद्र की बताई जा रही है। हादसे के समय कर्मचारी खंभे पर चढ़कर काम करा रहा था। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। बिजली विभाग में संसाधनों की कमी कर्मचारियों की जान ले रही है। मंगलवार मुरैना सर्कल के अंतर्गत गणेशपुरा वितरण केंद्र में बिजली खंभे पर चढ़कर काम करते समय बिजली कर्मचारी गिर गया।

हादसे में कर्माचरी गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत होने के कारण ग्वालियर रेफर कर दिया गया। ग्वालियर के बिरला हॉस्पिटल (Birla Hospital) में इलाज के दौरान बिजली कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक बिजली आउटसोर्स कर्मचारी था। बता दें कि संसाधनों की कमी के कारण जिले में लगातार बिजली कर्मचारी हादसे के शिकार हो रहे हैं। कई बिजली कर्मचारियों की मौत हो चुकी है। बावजूद इसके विभाग के कानों पर जू तक नहीं रेंग रहा है। कर्मचारी पर्याप्त सुरक्षा और सुरक्षित उपकरण के बिना ही काम करने को मजबूर हैं।

Related Articles

Back to top button