Chhattisgarh

नए ट्रांसफार्मर से 20 गांवों को मिलेगी उच्च गुणवत्ता की बिजली

राजनांदगांव,17अक्टूबर। मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के अन्तर्गत राजनांदगांव के ग्रामीण अंचलों में समुचित वोल्टेज पर निर्बाध व गुणावत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विद्यमान उपकेन्द्रों में स्थापित पावर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जा रहा है। इसी कड़ी में बोरी उपसंभाग के ग्राम टप्पा उपकेन्द्र में विद्यमान 3.15 एमव्हीए के पावर  ट्रांसफार्मर का क्षमता में वृद्धि करते हुए मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के तहत 49 लाख रुपए के लागत से 5 एमव्हीए का नया पावर ट्रांसफार्मर स्थापित कर ऊर्जीकृत किया गया।

इस प्रकार टप्पा उपकेन्द्र की क्षमता 6.30 एमव्हीए से बढ़कर 8.15 एमव्हीए हो गया है। विद्युत कंपनी के उच्चाधिकारियों के विषेश प्रयासों से विद्युत विकास के लिए स्वीकृत इस कार्य से टप्पा उपकेन्द्र के परिधि में आने वाले अनेक गांवों के किसानों तथा उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा।राजनांदगांव संभाग के कार्यपालन अभियंता अलोक दुबे ने बताया कि टप्पा उपकेन्द्र में स्थापित 5 एमव्हीए का नया पावर ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकरण से ग्राम तेलीटोला, टप्पा, कोलिहापुरी, उरईडबरी, विचारपुर नवागांव, तेन्दुटोला, दर्राबांधा, गिधवा, डुण्डेरा, खल्लारी, मुडखुसरा, अमलीडीह, ओडारबांध, टोलागांव, गाताटोला, पथराटोला, तिलईरवार, मांहुलझोपड़ी, सांगिनकछार, खम्हेरा आदि 20 ग्रामों के लगभग 8650 उपभोक्ताओं को उच्चगुणवत्ता की विद्युत सेवा का लाभ मिलेगा।

इस कार्य को सफलतापूर्वक किये जाने पर मुख्य अभियंता टी.के. मेश्राम एवं अधीक्षण अभियंता सलिल कुमार खरे ने कार्यपालन अभियंता एस.के. चन्द्राकर, अलोक दुबे, ए.डी. टण्डन, सहायक अभियंता प्रषांत पांसे,हिमांशु भुआर्य, ए.के. द्विवेद्वी,,कनिष्ठ अभियंता धर्मशील खोब्रागढ़े और उनकी टीम को बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button